Captain Vyom Show Comeback: टीवी पर आने वाले 90 के दशक के हिट शो 'कैप्टन व्योम (Captain Vyom)' के नये अवतार में वापस लौटने की खबरें हैं. ब्रह्मांड का रक्षक (Space Warrior) कैप्टन व्योम 22 साल बाद नए अवतार में वापसी करने जा रहा है. यह शो दूरदर्शन आता था जिसमें बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) लीड रोल में थे. कैप्टन व्योम एक साइंस-फिक्शन स्पेस सुपरहीरो शो था जो 90 दशक में पैदा हुए बच्चों का फेवरेट रहा है. अब इस शो के रिमेक की खबरें सामने आई हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इसे वेब सीरिज के रूप में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पूरा शो मॉडर्न और एकदम नये अवतार में होगा. शो के कॉनसेप्ट और कलाकारों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मेकर्स कैप्टन व्योम को मॉडर्न रूप में पांच भाग वाली फ्रैंचाइजी के साथ वेब सीरीज के रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

शो के निर्माता केतन मेहता (Ketan Mehta)  'कैप्टन व्योम' को हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन स्पेस ड्रामा, स्टार ट्रेक और स्टार वॉर्स की जैसा ही बनाने की जुगत में हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड यंग स्टार्स के साथ बातचीत चल रही है. अगले साल 2023 में व्योम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म पर काम शुरू होगा. अभी तक इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि कैप्टन व्योम का किरदार कौन-सा बॉलीवुड एक्टर निभाएगा. हालांकि मिलिदं सोमन के फैंस इस फिल्म में उनका कमबैक जरूर देखना चाहेंगे. 

केतन मेहता का कहना है कि,, "हमने कैप्टन व्योम के रूप में भारत की पहली साइंस-फिक्शन सीरीज बनाई थी, तब इसने बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया था. अब हम वही करिश्मा दौहराने के लिए कैप्टन व्योम को नए युग के सुपरहीरो के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं."

मेहता आगे कहते हैं, 'अब वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने का समय आ गया है. कैप्टन व्योम ने ही भारत में विजुअल इफेक्ट्स की शुरुआत की थी. एनिमेशन गेम में भारत एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभर रहा है. पिछले 22 वर्षों में विजुअल इफेक्ट्स की इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है. इसलिए इस फिल्म को नई टोक्नोलॉजी के साथ मॉडर्न अवतार में पेश किया जाएगा. 

Saath Nibhaana Saathiya 2: गहना बहू ने किया खुलासा...सिर्फ इस एक वजह से बंद होने जा रहा है 'साथ निभाना साथिया' शो

तलाक लेने पर ताने सुन-सुनकर परेशान हुईं एक्ट्रेस Charu Asopa, वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया मुंह-तोड़ जवाब