अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ब्रूना ने शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड Allan Fraser के साथ फैमिली प्लानिंग की ओर ये अहम कदम उठाया है. ब्रूना की प्रेग्नेंसी को छह महीने हो चुके हैं. अब ब्रूना ने बेबी की डिलीवरी के लिए भी खुद तो तैयार कर लिया है. ब्रूना ने फैसला किया है कि वो सिजेरियन नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी से अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.


ब्रूना अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में ब्रूना ने बताया है वो अपने बच्चे का नेचुरल बर्थ चाहती हैं और इसी कारण उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए वॉटर बर्थिंग को चुना है.


इस मशहूर अभिनेत्री ने बॉयफ्रेंड से रचाई गुपचुप शादी... अब सामने आई ऐसी-ऐसी तस्वीरें कि...


ब्रूना ने बॉम्बे टाइम्स से बीतचीत के दौरान कहा, "मैं हमेशा से जानती थी कि अगर मेरा बच्चा होगा तो मैं वॉटर बर्थिंग के तरीके का ही चुनाव करुंगी. मुझे पानी से प्यार है और गर्म पानी में होने का अनुभव, रिलेक्स फील करना और अपने बच्चे का इंतजार करना, ये ही वो बेहतरीन चीज है जो मैं हमेशा से चाहती हूं. मैंने हमेशा से ही नेचुरल चाइल्ड बर्थ चाहा है. बिना किसी दवाई या सिजेरियन सेक्शन के. यह साबित हो चुका है कि पानी में रहने से संकुचन के दौरान अधिक आराम मिलता है, लेबर के समय पानी के उछाल से अधिक राहत मिलती है."


रोहित शर्मा के फैन पर भड़कीं सोफिया हयात, कहा- वो पिच पर कुछ और बाहर कुछ और ही हैं





क्या है वॉटर बर्थ


जानकारी के लिए आपको बता दें कि वॉटर बर्थ डिलीवरी बच्चे को जन्म देने का एक तरीका है. वॉटर बर्थ डिलीवरी नार्मल डिलीवरी का ही एक आधुनिक प्रकार है, जिसके जरिये लेबर के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है. वॉटर बर्थ डिलीवरी के समय महिला गरम पानी में रहती है, जिसकी वजह से शरीर में तनाव भी कम हो जाता है. वॉटर बर्थ डेलिवरी का मतलब है कि लेबर के दौरन मां के शरीर को गर्म पानी के एक टब में रखा जाता है और बच्चे का जन्म भी उसी गर्म पानी में होता है.


सोफिया हयात ने शेयर की सबसे पहले बिकिनी फोटोशूट की बोल्ड तस्वीर, तेजी से हो रही है वायरल





ब्रूना और उनके बॉयफ्रेंड ने जुलाई 2018 में सगाई कर ली थी. शादी से पहले बच्चे को जन्म देने के कारण ब्रूना काफी सुर्खियों में हैं. ब्रूना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी बंप तो खूब इंजॉय कर रही हैं साथ ही अपनी सेहत को लेकर भी काफी सीरीयस हैं.


दूसरी बार मां बनी 'दीया और बाती हम' की  ये एक्ट्रेस, सामने आई बेहद खास तस्वीरें





ब्रूना जिम में भी खूब पसीना बहा रही है. बेबी बंप के साथ जिम में एक्सरसाइज करते वीडियो ब्रूना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.


VIDEO: शर्लिन चोपड़ा बेहद बोल्ड अंदाज में कर रही हैं वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को चीयर, यहां देखिए इनका वीडियो





बता दें कि ब्रूना स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं. इसके साथ ही ब्रूना एक सुपरमॉडल तो हैं ही साथ ही वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.


'सुपर डांसर चैप्टर 3': सबसे छोटी रूपसा ने जीता खिताब, ईनाम में मिले इतने लाख रुपए