Britain Got Talent: ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में इंडियन बच्ची ने धूम मचा दी है. असम की नौ साल की बच्ची बिनीता छेत्री ने रियलिटी शो तीसरा स्थान प्राप्तक किया. शो में सेकंड रनरअप बनकर उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है.
ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट को ब्रिटिश जादूगर हैरी मोल्डिंग ने जीता. दूसरा स्थान एलईडी डांस ग्रुप ‘द ब्लैकआउट्स’ को मिला. बता दें कि इस रियलिटी शो का फिनाले शनिवार रात को आयोजित किया गया. बिनीता सेकंड रनरअप बनीं. बिनीता के परिवार ने दावा किया कि वह शो के फाइनल चरण तक पहुंचने वाली भारत की पहली कंटेस्टें है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने दी शुभकामनाएं
बिनीता कार्बी आंगलोंग के पहाड़ी जिले के एक छोटे से गांव से आती हैं. उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है. उनके डांस को बहुत पसंद किया गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इस ने भी बिनीता को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'वो डांस के जरिए गौरव की ओर बढ़ रही है. हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बीजीटी के फाइनल में तीसरा स्थान पाने के लिए बहुत-बहुत बधाई. बिनीता की परफॉर्मेंस ने ब्रह्मपुत्र से लेकर टेम्स तक के व्यूअर्स को अपने डांस से मंत्रमुग्ध कर दिया. हम सभी को गौरवान्वित किया है.'
वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बिनीता ने कहा कि वो उनसे मिलना चाहती हैं और उनके सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हैं. बिनीता अपनी जीत से बहुत खुश हैं. उन्होंने अपने सपोर्टर्स और सोशल मीडिया फॉलोअर्स, खासतौर पर ब्रिटेन के व्यूअर्स को जिन्होंने उन्हें वोट दिया, बिनीता ने सभी को धन्यवाद दिया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा से मिलना चाहती हैं बिनीता
शो जीतने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. भारत, नेपाल, भूटान और अन्य एशियाई देशों से मिले प्रोत्साहन ने उन्हें ग्लोबल मंच पर आगे बढ़ने की ताकत दी.'
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ के नक्शे कदम पर चल रही हैं सबा इब्राहिम, बेटे की देखभाल के लिए आजमा रहीं भाभी के ये टिप्स