Anshula Kapoor Emotional Video: एक्टर अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हों, लेकिन वो अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिल को छूू लेने वाला है. दरअसल, वीडियो में बोनी कपूर अपनी बेटी के लिए ब्रेकफास्ट बनाते नजर आ रहे हैं. 


बोनी ने बेटी के लिए बनाया ब्रेकफास्ट


वीडियो में बोनी कपूर किचन में कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. वो चीजी स्क्रैंबल्ड एग बनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंशुला ने बताया कि बोनी ने पहली बार उनके लिए ब्रेकफास्ट बनाया है. अंशुला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लंदन से मेरी फेवरेट मेमोरी: पापा ने पहली बार मेरे लिए कुकिंग की और ये मेरी फेवरेट मील थी. प्यार को हरा नहीं सकते. 32 सालों में अब पता चला कि पापा सबसे अच्छा चीजी स्क्रैंबल्ड एग बनाते हैं.'



अंशुला का ये वीडियो चर्चा में हैं. वीडियो को देख छोटी बहनें जाह्नवी और खुशी कपूर भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटाया है. मालूम हो कि अंशुला सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स भी यहां देती रहती हैं. अंशुला रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं. वो रोहन संग कोजी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.


बता दें कि पूरी फैमिली अंशुला पर खूब प्यार लुटाती है. अर्जुन कपूर सबसे ज्यादा अंशुला से ही कनेक्टेड हैं. वो अक्सर अपनी बहन के लिए स्टैंड लेते और ट्रोल्स को जवाब देते नजर आते हैं.


 


ये भी पढ़ें- TRP List: टॉप 5 में भी नहीं है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अनुपमा और गुम हैं किसी के प्यार में की ये है रेटिंग