Bollywood singer Bhumi Trivedi: टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो पंड्या स्टोर फैंस को काफी पसंद आता है. इन दिनों पंड्या स्टोर में जश्न का महौल है. शो में नताशा-धवल और चिराग-डॉली शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पंड्या और मकवाना परिवार शादी की रस्में शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बॉलीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी धवल-नताशा और चिराग और डॉली की शादी में परफॉर्म करेंगी. 


भूमि त्रिवेदी ने स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर को लेकर जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट


शो में उनका अभिनय देखना दर्शकों के लिए एक शानदार ट्रीट होगी. बता दें, भूमि त्रिवेदी एक फेमस बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने कई गानों को अपनी आवाज दी है, जैसे रईस से उड़ी उड़ी जाए, राम लीला से राम चाहे लीला, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से ढिंढोरा बाजे रे और कई और जिस तरह फाल्गुनी पाठक ने कृष और प्रेरणा की शादी में चार चांद लगाए थे, उसी तरह भूमि त्रिवेदी भी अपने गानों से स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार हैं.


 






ऐसे में शो को लेकर एक्साइटमेंट शेयर करते हुए सिंगर भूमि त्रिवेदी ने कहा, "पंड्या स्टोर शो का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव था. नताशा-धवल और चिराग-डॉली की शादी में प्रदर्शन करना एक कमाल और धमाकेदार अनुभव था. मैं शो के कलाकारों से मिलकर बहुत खुश थी. मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने कजिन की शादी में परफॉर्म कर रही हूं, जहां पंड्या परिवार मेरे अपने परिवार की तरह है. सेट पर पॉजिटिविटी थी. 


भूमि त्रिवेदी ने आगे कहा कि गुजराती में एक कहावत है सोना मां सुगंध मधि जाई जिसका मतलब है सोने पर सुहागा. गुजराती सेटिंग और पंड्या और मकवाना परिवार के साथ राम-लीला और उड़ी उड़ी जाए के गीतों पर थिरकते हुए, ऐसा ही महसूस हुआ. हमें उनके साथ बातचीत करते हुए दो महीने हो गए और आखिरकार वह दिन आ गया जब मैंने धवल-नताशा और चिराग-डॉली की शादी के लिए परफॉर्म किया. 


 


यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant In Abaya: लाल रंग का अबाया, हैवी नेकलेस के साथ राखी सावंत ने बदला अपना लुक, ऐसी हरकत देखकर यूजर्स ने किया ट्रोल