Parth Samthaan Affairs with Actress: टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स हैं जो अपने दिलफेंक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पार्थ अपनी हर बात फैंस के सामने खुलकर एक्सप्रेस करते हैं और लोग उन्हें इसी बात के लिए खासतौर पर पसंद करते हैं. उनमें से एक पार्थ समथान भी हैं जिनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस पार्थ की को-एक्ट्रेसेस रही हैं और एक तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.


'कसौटी जिंदगी की 2' फेम एक्टर पार्थ समथान इस साल  अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी कुछ पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे जिनके बारे में कई अफवाहें सामने आईं.


पार्थ समथान के लव अफेयर के किस्से


11 मार्च, 1991 को मुंबई में जन्में पार्थ समथान कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं. इन सालों में पार्थ समथान के काफी काम किया लेकिन उनका नाम इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा इनमें से कुछ अच्छी दोस्त रहीं तो कुछ को-स्टार्स रही हैं.






दिशा पाटनी


बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पार्थ समथान के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. संघर्ष के दिनों से दोनों अच्छे दोस्त हैं और खबर ये है कि तब वे एक-दूसरे को डेट करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका अफेयर 3 सालों तक रहा लेकिन बाद में अलग हो गए थे.


अरिहा अग्रवाल


'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका की बहन का रोल अरिहा अग्रवाल ने निभाया था. वहीं पार्थ लीड रोल 'अनुराग' के तौर पर नजर आए थे. ऐसी खबरें तब सामने आई थीं कि अरिहा और पार्थ रिलेशनशिप में थे, हालांकि बाद में ये बात भी खत्म हो गई.


नीति टेलर


टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर के साथ पार्थ की मुलाकात 'कैसी ये यारियां' के सेट पर हुई थी. उनके बीच काफी समय तक खबरें आईं लेकिन बाद में उनके ब्रेकअप के बारे में बताया गया. नीति और पार्थ आज भी अच्छे दोस्त हैं.


स्कारलेट रोज


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस स्कारलेट रोज और पार्थ समथान का रिलेशनशिप काफी समय तक रहा है. बाद में ये कपल भी अलग हो गया था और इसकी वजह सामने नहीं आई.


एरिका फर्नांडिस


'कसौटी जिंदगी 2' में लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (प्रेरणा) थीं और लीड एक्टर के तौर पर पार्थ समथान (अनुराग) नजर आए थे. शो के दौरान दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आईं थीं लेकिन 'कसौटी जिंदगी की 2' खत्म होने के बाद वो रिश्ता भी खत्म हो गया.


यह भी पढ़ें: Birthday Special: एक्टर बनने पहुंचे थे मुंबई बन गए सिंगर, रणबीर-शाहिद हर किसी की बने आवाज, पहचाना क्या?