Bigg Boss Season 17: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में दूसरे हफ्ते ही पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई और ईशा मालवीय के करंट बायफ्रेंड समर्थ जुरेल की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं. समर्थ के शो में आते ही घर का महौल ही बदल गया है. एक तरफ तो ईशा उन्हें देख शॉक्ड हैं तो वहीं, अभिषेक का फिर से दिल टूट गया है. लेकिन इस बीच अभिषेक ने ईशा को लेकर एक खुलासा किया है जिसे सुन यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं.


ईशा को लेकर अभिषेक ने किए कई खुलासे
दरअसल, ईशा के समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने के बाद अभिषेक भी मूवऑन करने के लिए तैयार हो गए. घर का माहौल थोड़ा शांत होने के बाद अभिषेक विक्की जैन से कुछ बाते डिस्कस कर रहे थे. इस बीच उन्होंने बताया कि जब वे ईशा के साथ रिलेशनशिप में थे तो वो हर किसी लड़के के साथ मिलजी जूलती रहती थी और यही बात उन्हें पसंद नहीं आती थी. इस दौरान अभिषेक ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि ईशा लड़कों का यूज करती है. 


कई लड़को को डेट कर चुकी है ईशा !
अभिषेक ने खुलासा करते हुए बताया कि- मुझे से पहले उड़ारिया में एक लड़का था उसके साथ तीन महीने के लिए, फिर मैं आया ईशा की लाइफ में और अब ये (समर्थ) . ये सुन विक्की कहते हैं कि- उसका सब के साथ यही ग्राफ है. मतलब उसका सब के साथ तुरंत कनेक्शन बन जाता है". 


लड़को का यूज करती है ईशा - अभिषेक 
आगे अभिषेक कहते हैं कि- "मेरे हिसाब से वो यूज करती है, मुझे ये बोलना नहीं था. लेकिन मुझे अब ऐसा फील हो रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि उसके साथ (समर्थ) भी आगे चलकर बुरा होगा. क्योंकि वे इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस है और इसे (ईशा) को बिल्कुल भी रोना नहीं आया." 



यह भी पढ़ें: Abhijeet Bhattacharya Birthday: सीए की जगह सिंगर कैसे बने अभिजीत भट्टाचार्य? बेहद फिल्मी है इनके करियर की कहानी