रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की शुरुआत से ही कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सीजन में पहली बार शो के फॉर्मेट को बदलते हुए बिग बॉस ने नॉमिनेशन और लग्जरी बजट टास्क टालने का एलान किया था. लेकिन अब सामने आई जानकारी से मालूम चला है कि बिग बॉस के इस कदम में घरवालों के एक बड़ा सरप्राइज छुपा हुआ था.
दरअसल, बिग बॉस 12 के खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. हर सीजन में बिग बॉस घरवालों के एक बार अपने घरवालों से मिलने का मौका जरूर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 12 में भी मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलवाने की पूरी तैयारी कर ली है. बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है कि इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क पूरी होने के बाद 'फैमिली वीक' की शुरुआत होगी. इतना ही नहीं इस टास्क में घरवालों के साथ कंटेस्टेंट्स को लग्जरी बजट जीतने का मौका भी मिलेगा.
वहीं बात कैप्टेंसी टास्क की करें तो आज बिग बॉस के घर में बीबी स्कूल टास्क के दौरान जोरदार हंगामा होने वाला है. सुरभि और दीपक की बातों से तंग आकर दीपिका के सब्र का बांध पूरी तरह से टूट गया है और उन्होंने टास्क को बीच में ही छोड़ दिया है. इसके अलावा दीपक, जसलीन और मेघा कैप्टेंसी टास्क से बाहर होने वाले सबसे पहले कंटेस्टेंट्स बने हैं.
Bigg Boss 12: सुरभि और दीपक ने दीपिका का किया बुरा हाल, फूट फूटकर लगीं रोने