Bigg Boss 12: सुरभि और दीपक ने दीपिका का किया बुरा हाल, फूट फूटकर लगीं रोने
एबीपी न्यूज | 04 Dec 2018 03:29 PM (IST)
Bigg Boss 12: कैप्टेंसी टास्क के दौरान सुरभि और दीपक की बातें सुनकर दीपिका के सब्र का बांध पूरी तरह से टूट गया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क चल रही है. पिछले हफ्ते हुए जोरदार हंगामे के बाद अब बिग बॉस को घर पूरी तरह से दो खेमों में बंट गया है. एक तरफ जहां सुरभि को रोहित और दीपक का साथ मिल रहा है, तो दूसरी तरफ दीपिका, श्रीसंत और रोमिल इनका मुकाबला कर रहे हैं. लेकिन बीबी टास्क के दौरान दीपिका को सुरभि और दीपक ने इतना तंग किया कि फूट फूटकर रोने लगीं. दरअसल, बिग बॉस ने इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में ट्विस्ट लाते हुए जीतने वाले कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले देने का भी एलान किया है. बिग बॉस के इस एलान के बाद से ही कंटेस्टेंट्स के बीच में जीतने की जंग काफी तेज हो गई. बीबी स्कूल टास्क के लिए गार्डन एरिया को बस में बदल दिया है. इस बस में चढ़ने के दौरान सुरभि और दीपक ने दीपिका के खिलाफ गलत बातें बोली, जिसे सुनकर वो बेहद आहत हो गईं. इतना ही नहीं सुरभि और दीपक के टार्चर का लेवल इतना ज्यादा था कि दीपिका के सब्र का बांध टूट गया और वह टास्क को बीच में ही छोड़कर अंदर चली गई. घर के अंदर जाने के बाद दीपिका ने रोते रोते कहा, ''इन्होंने हमारा जीना बिल्कुल मुश्किल कर रखा है. ये लोग ऐसे दिखाते हैं कि इनके अहसान की वजह से हम बिग बॉस के घर में ठहरे हैं. बिग बॉस आप कुछ कीजिए ऐसे नहीं चल सकता.'' Bigg Boss 12: बीबी टास्क में हुआ जोरदार हंगामा, दावेदारी हासिल करने में चूके ये 3 कंटेस्टेंट्स वहीं बात अगर टास्क की करें तो सबसे पहले दीपक, जसलीन और मेघा कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो गई हैं. रोमिल ने दीपक से बदला लेने के लिए सबसे पहले उन्हें ही कैप्टेंसी की रेस से बाहर किया.