Rakhi Sawant Video: अनिल कपूर का शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. रियलिटी शो में नजर आ रहा हर एक कंटेस्टेंट अपना गेम खेलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस शो में जबसे यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दो बीवियों के साथ एंट्री की थी, तबसे ही लोग उन्हें लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं. अब इस मामले में टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कहां पीछे हटने वाली थी. राखी अरमान को लगातार ट्रोल कर रही हैं. साथ ही उन्हें खूब बुरा-भला भी बोल रही हैं. 

Continues below advertisement

यूट्यूबर की वाट लगाने बिग बॉस में जाने वाली हैं ये एक्ट्रेस? 

राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पायल मलिक के घर से बेघर होने पर अरमान मलिक और उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. साथ ही राखी ने अरमान को खुला चैलेंज दिया है कि अगर वह बिग बॉस के घर में आजाएंगी तो उनकी बैंड बजाकर रख देंगी. वीडियो में राखी बोल रही हैं कि, 'जली को आग कहते है और बुझी को राख कहते है, बिग बॉस ओटीटी में राखी सावंत पहुंच जाए, अरमान मलिक और उसकी दूसरी छिपकली बीवी की जो वाट लगा दें, उसे यो-यो राखी सावंत कहते हैं.'

Continues below advertisement

शेयर की गई वीडियो में राखी आगे बोलती हैं कि, 'कोई नहीं जानता है, शायद मैं पहुंच जाऊं, अरमान और कृतिका ने पायल के साथ बुरा किया है ना, तुम नहीं जानते हो अरमान मलिक संभलकर रहना, कहीं मैं तीसरी बीवी बनकर बिग बॉस के घर से बाहर ना निकलूं. तो तुम तैयार हो अरमान मलिक?' बता दें कि एक या दो नहीं राखी ने अरमान पर वार करते हुए कई सारी वीडियो शेयर की हुई है. इन वीडियो में राखी उन्हें और कृतिका को काफी सुनाती हुई नजर आ रही हैं. 

राखी ने अरमान को खुलेआम किया चैलेंज

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस के घर से अरमान मलिक की पहली बीवी यानी पायल घर से बेघर हो गई हैं. इसके बाद से लोग अरमान और उनकी दूसरी बीवी को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस एक बार फिर से घर में ड्रामा दिखाने के लिए राखी को घर में लेकर आते हैं या नहीं, हालांकि फैंस राखी की वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं कि उनके जाने से शो में तड़का लगना लाजमी है.  

 

यह भी पढ़ें:  Anupamaa: टीवी सीरियल 'अनुपमा' से बाहर हुईं 'श्रुति', एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म, बताई शो छोड़ने की वजह!