Nitish Bhaluni Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो को 15 साल से ज्यादा समय हो चुके हैं और आज भी ये लोगों का फेवरेट बना हुआ है. शो के हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिला है. इसी वजह से ये शो लंबे समय से चलता आ रहा है. शो में कई कलाकार आ चुके हैं और जा भी चुके हैं लेकिन लोगों ने हर किसी को खुले दिल से अपनाया है और सभी को ढेर सारा प्यार दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तीन बार टप्पू बदल चुके हैं. सबसे पहले भव्य गांधी इस रोल को निभाते थे. उसके बाद राज अनादकत ने ये रोल निभाया और अब नितीश भलुनी इस किरदार को निभा रहे हैं. नितीश शो के लिए खूब सैलरी चार्ज कर रहे हैं. आप उनकी फीस सुनकर चौंक जाएंगे. फीस की बात करें तो भव्य से 100 परसेंट उनकी फीस ज्यादा है.

Continues below advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जब शुरुआत हुई थी तब इस किरदार को भव्य गांधी ने निभाया था. भव्य ने 2008 से लेकर 2017 तक ये रोल किया. उसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया क्योंकि वो फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते थे. रिपोर्ट्स की माने तो भव्य की फीस एक एपिसोड की 10000 रुपए थी.

राज लेते थे इतनी फीसराज अनादकत ने भव्य को 2017 में रिप्लेस किया था.  जब उन्होंने भव्य को रिप्लेस किया तो टप्पू के किरदार की फीस बढ़ गई. राज को एक एपिसोड के लिए 20000 रुपए मिलते थे. भव्य से राज की सैलरी डबल थी. पांच सालों तक ये किरदार निभाने के बाद राज ने भी ये शो छोड़ने का फैसला लिया.

Continues below advertisement

नितीश को मिल रही है इतनी सैलरीनए टप्पू यानी नितीश भलुनी की बात करें तो वो टप्पू की लैगेसी को आगे लेकर जा रहे हैं. उन्हें राज जितनी सैलरी ही मिल रही है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक नितीश को भी 20000 रुपए पर एपिसोड के लिए मिल रहे हैं. नितीश को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. टप्पू के किरदार में जो भी एक्टर आया है उसे हमेशा से ऑडियन्स ने खूब प्यार दिया है. जिसकी वजह से वो हमेशा सभी का फेवरेट रहा है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म को बनाना चाहते थे धर्मेंद्र, बहन के कहने पर छोड़ी थी फिल्म, फिर हुआ ऐसा...