Elvish Yadav Dubai Home Tour: एल्विश यादव सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. यूट्यूबर हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर बने थे. तब से उनकी पॉपुलैरिटी में और ज्यादा इजाफा हुआ है. उन्होंने वेब शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी और शो जीतकर इतिहास रच दिया था. अपना तमाम अचिवमेंट्स के साथ एल्विश ने इस लिस्ट में एक और उपलब्धि हासिल कर दी है. दरअसल यूट्यूबर ने दुबई में एक शानदार घर खरीदा है. अपने लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश ने अपने दुबई वाले घर का टूर भी कराया है.

एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा आलीशान घरएल्विश यादव ने कुछ घंटे पहले ही अपने दुबई के डुप्लेक्स घर का टूर पोस्ट किया था. उनके इस व्लॉग को पोस्ट करने के कुछ ही घंटे में 1.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. व्लॉग की शुरुआत एल्विश और उनके दोस्तों के दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने से होती है. इस दौरान एल्विश अपने दोस्तों संग फ्लाइट में मस्ती-मजाक करते हुए दिखते हैं. इसके बाद वह अपने दुबई के घर पहुंचते हैं और फिर वे अपने इस डुप्लेक्स का टूर कराना शुरू करते है.

 इस दौरान सबसे पहले वे अपने फर्स्ट फ्लोर का टूर कराते हैं जिसमें बड़ा सा लिविंग रूम है. वे अपनी ओपन किचन दिखाते हैं और फिर एक-एक कर कमरों और बाथरूम का टूर कराते हैं. बाद में वे अपनी बालकनी भी दिखाते हैं जो काफी बड़ी है और सामने काफी बिल्डिंग्स भी नजर आती हैं. एल्विश के दुबई वाला घर ऑल व्हाइट कलर में नजर आया.

एल्विश यादव ने कितने करोड़ में खरीदा दुबई में घरवीडियो में आगे, एल्विश यादव ने अपने लग्जरी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल का टूर भी कराते हैं, जिसमें अटैच्ड बाथरूम के साथ चार लग्जरी बेडरूम हैं. वीडियो में, एल्विश ने अपने फैंस के साथ ये भी शेयर किया कि उन्होंने दुबई में इस लैविश अपार्टमेंट को 8 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा है.अपने दुबई होम टूर की वीडियो को पोस्ट करते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने कैप्शन में लिखा, "दुबई में प्रॉपर्टी लेली." वहीं वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, नेटिज़न्स ने अपने फेवरेट सोशल मीडिया स्टार को बधाई देनी शुरू कर दी.

एल्विश यादव वर्क फ्रंटवहीं वर्क्रंट की बात करें तो एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. बीते दिन अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग अपने अपकमिंग सॉन्ग का टीजर जारी किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही एल्विश फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: पहले 'पठान' और अब 'जवान' के ब्लॉकबस्टर होते ही  Shah Rukh Khan ने बढ़ा दी फीस! अब वसूलेंगे इतनी मोटी रकम