Shah Rukh Khan Fees Hike: शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांस किंग हैं. एक्टर के देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ो फैंस हैं. फिलहाल शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है और उनकी जवान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. सात सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. 

Continues below advertisement

वहीं एक्टर ने बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में पहले 'पठान' और अब 'जवान' देकर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान अब जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. वहीं खबरें आ रही हैं कि किंग खान ने अपनी फीस भी काफी बढ़ा दी है.

क्या शाहरुख खान ने 100 करोड़ कर दी है फीस? स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने फीस बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के लिए मुनाफे में 60% हिस्सेदारी के साथ 100 करोड़ रुपये फीस वसूल रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्स-ऑफिस पर ‘जवान’ और ‘पठान’ की भारी सफलता के बाद, शाहरुख ने अपनी फीस में बढ़ोतरी करने और अपनी अगली फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम वसूलने का फैसला किया है. हालांकि फीस बढ़ाने को लेकर शाहरुख खान या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.

Continues below advertisement

डंकी’ कब होगी रिलीजबता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, ‘डंकी’ में लीड रोल में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फ्रेश जोड़ी है. यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी के डिजिटल राइट्स पहले ही 230 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं. गौरतलब है कि इस साल किंग खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद अब जवान भी देश और दुनिया में गर्दा उड़ा रही है. वहीं फैंस को किंग खान की डंकी से भी भारी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें: डिलीवरी के चार महीने बाद ही कैसे इतनी फिट हो गईं Gauahar Khan, क्या है एक्ट्रेस के वेटलॉस का सीक्रेट, न्यू मॉम ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक