Nikki Tamboli On Calling Adult Star: निक्की तंबोली ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से खूब सुर्खियां बटोरी थी. निक्की सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और लाइफ से जुड़ी अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते. फिलहाल निक्की तंबोली को उनकी लेटेस्ट तस्वीरों के लिए नेटिज़न्स से बहुत नफरत मिली और कुछ ने तो हदें पार करते हुए उन्हें 'एडल्ट स्टार' भी कह दिया.


ट्रोल्स के एडल्ट स्टार कहे जाने पर भड़की निक्की तंबोली
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में निक्की ने अपनी तस्वीर पर आए घटिया कमेंट्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वे मुझे कुछ भी और कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन निक्की को  वास्तव में इसकी परवाह नहीं है. 26 साल की एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी या किसी और की तुलना एक एडल्ट फिल्म स्टार से करना उन महिलाओं का अपमान है. बिना किसी कारण के किसी अन्य महिला की कीमत पर एक महिला को अपमानित क्यों किया जाए? क्या ये वही भयानक व्यक्ति नहीं हैं जो अपनी वासना भरी नजरों से इसी तरह की एडल्ट फिल्मों को एंजॉय करते हैं?" यहां तक ​​कि एक एडल्ट फिल्म स्टार भी ह्यूमैनिटी ग्राउंड पर रिस्पेक्ट का हकदार है."


 






निक्की ट्रोलिंग की परवाह नहीं करती हैं
निक्की ने आगे कहा कि वह इस तरह की ट्रोलिंग को दिल पर नहीं लेती हैं और न ही इससे प्रभावित होती हैं. निक्की ने कहा आप जितना ज्यादा ट्रोल्स पर रिएक्शन देंगे उतना ही वे आप पर पर्सनल लेवल पर हमला करने की कोशिश करेंगे. एक्ट्रेस ने ये भी शेयर किया कि जब उन्हें एहसास होगा कि यह एकतरफा बात है, तो वे कमेंट करना बंद कर देंगे. लास्ट में, निक्की ने शेयर किया कि ये ट्रोल्स उन्हें उनकी शानदार जिंदगी जीने से नहीं रोक सकते हैं.


ये भी पढ़ें:-महेश भट्ट ने किया डांस, आलिया भट्ट की मम्मी ने किया विश, बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले पूजा भट्ट के लिए ऐसे रहा खास