BB OTT2: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. शो में हर दिन कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच भी काफी लड़ाई झगड़े हो रहे हैं. फिलहाल बीबी हाउस में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच काफी तनातनी भरा माहौल है. दोनों एक दूसरे पर जमकर कमेंट करती नजर आ रही हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी पूजा और आलिया एक दूसरे से भिड़ जाती हैं. जिसके बाद पूजा गुस्से में आलिया को कहती हैं कि ये विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो.


पूजा भट्ट और आलिया सिद्दीकी में ठनी
लेटेस्ट एपिसोड में आलिया घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को पूजा के डोमिनेंटिंग नेचर के बारे में बताती हुई नजर आती हैं. वे कहती है कि वह पूजा भट्ट की गुड बुक्स में रहने के लिए उसके ऑर्डर नहीं मानेंगी. नॉमिनेशन के दौरान भी आलिया और पूजा के बीच बहस होती नजर आई. पूजा भट्ट नॉमिनेशन में आलिया सिद्दीकी का नाम लेती हैं उन्हें नवाज के साथ अपने तलाक के बारे में लगातार बात करने के लिए विक्टिम कार्ड छोड़ने की सलाह भी देती हैं.


पूजा भट्ट ने नॉमिनेशन में आलिया सिद्दीकी पर साधा निशाना
नॉमिनेशन के लिए आलिया सिद्दीकी  का नाम लेते हुए पूजा भट्ट कहती हैं, ''मैं पिछले एक हफ्ते में आलिया सिद्दीकी की पर्सनैलिटी को लेकर काफी कंफ्यूज हो गई हूं और मैं उन्हें पढ़ नहीं पाई हूं. पिछले 24 घंटों में मैंने उनका एक साइड देखी जो काफी डरावनी था.'' . जिया, बेबिका जैसे बच्चे आपस में लड़ते रहेंगे और कल रात आलिया उस झगड़े को भड़काने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उसने बेबिका के बर्थडे के केक का एक बड़ा पीस खाने में संकोच नहीं किया।.जब आप किसी को इतना नापसंद करते हैं, इतनी नफरत करते हैं तो क्यों कर रहे हैं आप जा रहे हैं और किसी के केक का टुकड़ा इतनी खुशी से खा रहे हैं.


 






पूजा ने आलिया को विक्टिम कार्ड छोड़ने की दी सलाह
पूजा आगे कहती हैं हमारी पर्सनैलिटी के बारे में ये छोटी-छोटी बातें लाइफ में हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती हैं, बड़ी-बड़ी बातें नहीं... हम वही हैं जो हम करते हैं, न कि जो हम कहते हैं हम जा रहे हैं करने के लिए. मैं आपको क्लियरी कुछ बताना चाहता हूं, शादी मेरी भी टूटी है, ढेर सारी औरतों की टूटी है इसके पहले और दुर्भाग्य से फ्यूचर में और भी बहुत कुछ होगा, लेकिन लोग विक्टिम कार्ड देखकर थक जाते हैं. मैं सोचती हूं कि अगर तुम विक्टिम कार्ड छोड़ दोगे तो तुम जिंदगी में बहुत आगे जाओगे."


आलिया ने पूजा पर लगाया हर किसी को कंट्रोल करने का आरोप
आलिया भी नॉमिनेशन में पूजा भट्ट का नाम लेती हैं कहती हैं कि 90 के दशक की एक्ट्रेस बेबिका का सपोर्ट करके नेगेटिविटी को बढ़ावा दे रही हैं और उनकी वजह से घर का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें हर किसी को कंट्रोल करना और घर पर हावी होना पसंद है.


यह भी पढ़ें:-Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें