BB OTT 2 Jad Hadid GF Warned Akanksha Puri:  बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जद हदीद सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किए जाने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में रहने के दौरान भी उनके साथ कई विवाद जुड़े थे. खासतौर पर जद और उनकी को-कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड लंबे लिप लॉक ने काफी सुर्खी बटोरी थी. कई लोगों इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया था.


वहीं शो के बाद भी, जद और आकांक्षा ने हाल ही में पलक पुरसवानी के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सरेआम एक दूसरे को किस किया जिससे कई लोग हैरान रह गए. इसी के साथ गॉसिपिंग भी शुरू हो गई कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है और यह एक नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. वहीं अब खबर आ रही है कि जद हदीद की गर्लफ्रेंड को उनकी और आकांक्षा पुरी की बढ़ती नजदिकियां खटक रही हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को वॉर्निंग भी दे दी है.  


जद हदीद की गर्लफ्रेंड ने आकांक्षा पुरी को दी वॉर्निंग
बता दें कि जद हदीद को पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हाल ही में स्पॉट किया गया था. इस दौरान कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखा. दोनों ने पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिए. वहीं कैमरे के सामने पोज देते हुए पैपराजी ने जद से पूछा, "आकांक्षा कहां है?" इस पर जद ने अपनी गर्लफ्रेंड से सवाल किया, "आकांक्षा कहां है?" ये सुनकर उनकी गर्लफ्रेंड ने उनकी तरफ देखा और फिर कैमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा, "आकांक्षा, जद से दूसर रहे, ठीक है?" ये कहकर वह हंसी, और जद ने कहा, "ठीक है."


 






इस दौरान जद हदीद ने अपनी गर्लफ्रेंड के गालों पर एक किस भी किया. वहीं पैपराज़ी से बात करते हुए, बिग ‘बॉस ओटीटी 2’ फेम ने यहां तक ​​​​कहा कि वह जल्द ही एक हफ्ते के भीतर अपनी बेटी से मिलेंगे और उसके साथ तुर्की की यात्रा करेंगे.


बिग बॉस ओटीटी 2 से जद हदीद को मिली काफी पॉपुलैरिटी
बिग बॉस ओटीटी 2 में जद हदीद की जर्नी की बात करें तो शो ने वास्तव में उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया और उन्हें इस रियलिटी शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है. हालांकि शो के दौरान उनकी जर्नी विवादों में ही रही.


ये भी पढ़ें: Sushmita Sen की 'Taali' देख सेलेब्स ने भी बजाई तालियां! सामने आया शिल्पा शेट्टी से लेकर गौहर खान तक का रिएक्शन