Bigg Boss 18: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 रनरअप अभिषेक मल्हान काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस ओटीटी करने के बाद तो अभिषेक को काफी फेम मिला है. वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक को काफी पसंद किया गया था. शो की शुरूआत से ही फैंस को लग रहा था कि इस सीजन के विनर फुकरा इंसान ही होने वाले हैं. लेकिन एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अभिषेक और उनके फैंस का विनर बनने का सपना टूट गया. 


लेकिन बिग बॉस ओटीटी खत्म होने के बाद फैंस अभिषेक को बिग बॉस 17 में देखना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने इस सीजन में पार्ट नहीं लिया. लेकिन अब भी फैंस अभिषेक को बिग बॉस में देखने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई समय से खबरें आ रही हैं कि अभिषेक बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं. वहीं अब इसको लेकर अभिषेक ने रिएक्ट किया है.


बिग बॉस 18 में हिस्सा लेंगे अभिषेक मल्हान?
अभिषेक ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के लिए सलमान खान से डिमांड की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है. इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए हैं अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस 18 में शामिल होने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है. अभिषेक ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लिखा है कि- 'अगर सलमान खान इस वीडियो पर कमेंट करते हैं तो मैं बिग बॉस 18 में जाऊंगा'. 





इतना ही नहीं इस वीडियो के साथ ही अभिषेक ने सलमान खान को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है- अगर अंबानी जी की शादी से थोड़ा टाइम मिले तो हेलौ जरूर लिखाना. इस वीडियो पर यूजर्स भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

यूजर्स ने लिए अभिषेक के मजे
एक यूजर ने लिखा- अगर अभिषेक रिप्लाई कर दिया तो सोशल मीडिया छोड़कर रियल लाइफ पर फोकस करना. दूसरे यूजर ने लिखा- आपको अपना नाम बदलना था पहले क्योंकि अभिषेक नाम से सलमान भाई की जमती नहीं है. एक और यूजर ने लिखा- एक कमेंट करके अगर फंसा दिया तब क्या करोगे? एक अन्य ने लिखा- एंडॉमोल टीम सलमान खान को कॉल कर रही होगी. 




बता दें कि, बिग बॉस 18 के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं. अब तक कई सेलेब्स को मेकर्स अप्रोच भी कर रहे हैं. देखाना होगा कि इस बार बिग बॉस 18 में क्या धमाल मचता है. 

यह भी पढ़ें: Tamannah Bhatia ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा, महादेव की भक्ति में लीन नजर आईं एक्ट्रेस