Abhishek Malhan New Home:  बिग बॉस OTT2 फेम अभिषेक मल्हान ने नया घर खरीद लिया है. अभिषेक का नया घर कई सारी सुविधाओं से लैस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक मल्हान ने अपने नए घर में एक पर्सनल जिम बनवाया है. ये जिम बेसमेंट जिम है. यही नहीं उन्होंने अपने शौक के लिए एक गेमिंग रूम भी रखा है. ये एकदम अलग रूम है जहां वे गेम खेलने के शौक को पूरा करेंगे. उनके घर में और भी कई सारी सुविधाएं हैं. 

जल्द होंगे शिफ्टअभिषेक का नया घर शिफ्ट होने के लिए तैयार है. हाल में ही अभिषेक के पैरेंट्स ने फैंस को नए घर का एक क्वीक होम टूर दिया था. इस लैविश विला में ढेर सारी सुविधाएं मौजूद हैं. गेमिंग रूम से लेकर जिम, वॉक इन वाडरोब्स तक अभिषेक के नए घर में मौजूद है. पूरा विला तीन थींस में बंटा हुआ है. ग्राउंड फ्लोर व्हाइट और येलो में है, फर्स्ट फ्लोर पूरा ब्लैक है और सेकेंड फ्लोर को उन्होंने ग्रे पेंट करवाया है. सभी फ्लोर पर तीन बालकनियां हैं जहां से खूबसूरत व्यू मिल सकता है. 

घर के लिविंग एरिया की बात करें तो ये काफी बड़ा है और पूरा सफेद रंग में है. एरिया इतना बड़ा है कि एक फैमिली गेट-टूगेटर या छोटा फंक्शन आराम से हो सकता है. यहां डिजाइनर सिलिंग और लाइट्स इस स्पेस में जान भर रहे हैं. दरवाजे को डिजाइन्ड वाल के साथ मिलाकर बनाया गया है. 

आउट स्पेस लॉन्जनए घर में उन्होंने पूल के बदले लाउन्ज स्पेस को महत्व दिया है. ये लॉन्ज आउट स्पेस में है जहां पर शेड है और स्पेशल सीटिंग अरेंजमेंट्स है. अभिषेक की मां का प्लान है कि इस एरिया में हैंगिंग प्लांट्स लगाएंगी ताकि साफ सुथरी हवा मिल सके.

ग्राउंड फ्लोर पर किचन है जहां प्लेटफॉर्म येलो है. कैबिनेट्स को क्रीम और गोल्ड फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है. किचन में भी अच्छा खासा स्पेस है. ब्रेकफास्ट काउंटर को देखकर यहां आपको बिग बॉस की याद भी आएगी. घर में स्पेशल टेंपल रूम है जो कि ग्राउंड फ्लोर पर दो दरवाजों के साथ जुड़ा हुआ है. एक ग्लास स्लाइडिंग डोर है और दूसरा कवर्ड वुडन डोर. टेंपल में अभी से ही गणेश जी का वुडन फ्रेम बैकलाइट के साथ लगा दिया गया है. पूजा के लिए ये स्पेस काफी है. 

कुछ दिन पहले ओटीटी 2 बिग बॉस के विनर एल्विश यादव ने भी नया घर खरीदा था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एल्विश ने दुबई में 8 करोड़ में नया घर खरीदा है.

 

 

ये भी पढ़ें- Asim-Himanshi: ब्रेकअप की खबरों के बीच हिमांशी और आसिम फिर दिखे साथ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल