Uorfi Javed Demon Look: उर्फी जावेद का नाम आते ही उनकी अजीबोगरीब ड्रेसेस के ख्याल आने लगते हैं. आय दिन एक्ट्रेस किसी न किसी चीज के कपड़े पहन लेती हैं और लोगों को हैरान कर देती हैं. कभी उर्फी बिना नो मेकअप लुक में स्पॉट होने पर अपना चेहरा छिपाती हैं तो कभी खरोंच लगे चेहरे के साथ ही बाहर आ जाती हैं. इस बीच उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे शैतानी लुक में नजर आ रही हैं.

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ब्लैक कलर के एक्स्ट्रा रिवीलिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं. ड्रेस के साथ गोल्डन जूलरी, ब्लैक लिप लाइनर और डरावने मेकअप के साथ एक्ट्रेस किसी भूतिया कहानी की शैतान जैसी लग रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए खुद उर्फी ने लिखा- 'मेरे अंदर के शैतान को बाहर निकालने का कॉन्सेप्ट.'

सोशल मीडियो पर हुईं ट्रोलउर्फी के इस लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बहुत ही बुरे लग रहे हो कसम से.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'ये देखने के बाद मेरा अप्सरा पर से विश्वास उठ गया है.' इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा- 'सुबह सुबह ये क्या देख लिया.'

खरोच वाले चेहरे के साथ स्पॉट हुई थीं उर्फी बता दें कि इससे पहले उर्फी अपने खरोच वाले चेहरे के साथ स्पॉट हुई थीं. इस दौरान उन्होंने बता दिया थी कि फिलर कराने की वजह से उनके चेहरे पर खरोंच आ गई थी और वह मेकअप से भी नहीं ढक रहा थी. इसीलिए वे ऐसे ही आ गईं.

ये भी पढ़ें: डेट्स नहीं है Jee Le Zara के ठंडे बस्ते में जाने का कारण! Farhan Khan की फिल्म टलने की बड़ी वजह आई सामने, Priyanka Chopra से है कनेक्शन