नई दिल्ली: कैप्टंसी टास्क के दौरान दो गुट बन जाने की वजह से बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान संचालक बने विशाल आदित्य सिंह ने झूठ बोलकर शहनाज़ गिल को एक राउंड में विजेता घोषित कर दिया. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें इस रिएलिटी शो के इतिहास का सबसे कंफ्यूज़ संचालक कह दिया.

बिग बॉस विशाल पर जमकर बरसे. उन्होंने विशाल पर बेईमानी करने का आरोप लगाया. कलर्स ने इंस्टाग्राम पर इस टास्क के दौरान का वीडियो शेयर किया है. साथ में कैप्शन में लिखा, "अनफेयर संचालक विशाल आदित्य सिंह की वजह से क्या सभी घरवालों को मिलेगी सज़ा.

टास्क के दौरान अपनी मनमानी और पद का दुरुपयोग करने पर बिग बॉस ने विशाल से कहा, "आज के कार्य में ईमानदारी और दिल से खेलने का दावा करने वाले विशाल, उनके जितना कंफ्यूज़ संचालक आजतक कभी नहीं हुआ. शहनाज़ की बास्केट में एक भी अंडा न होने के बावजूद इन्होंने कार्य के नियमों को ताक पर रखकर शहनाज़ को उस राउंड का विजेसा घोषित कर दिया."

 

बिग बॉस ने आगे कहा, "सरेआम झूठ बोलकर, अपने अधिकार का दुरुपयोग करना, सरासर बेईमानी है. शर्म आनी चाहिए. अब इसके बाद कोई भी इम्युनिटी पाने का कार्य आपको नहीं दिया जाएगा." विशाल की क्लास लगने से सिद्धार्थ बेहद खुश नज़र आए और तालियां बजाकर उन्होंने बिग बॉस की बातों का स्वागत किया. हालांकि विशाल कहते नज़र आए कि कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इस एपिसोड का प्रसारण आज रात साढ़े 10 बजे कलर्स टीवी पर किया जाएगा.