लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी कलर्स टीवी के मचअवेटेड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं. रानी चटर्जी के लिए फिलहाल एक खुशी का मौका है क्योंकि उनकी जिंदगी में उन्हें प्यार मिल गया है, रानी जल्दी शादी के बंधन में बंधने भी जा रही हैं. जी हां, प्रतिभाशाली अभिनेत्री कथित तौर पर टीवी इंडस्ट्री के एक शख्स को डेट कर रही हैं और यह कपल एक दूसरे के साथ खुश है. रानी चटर्जी इस साल के अंत में बॉयफ्रेंड से शादी रचाने वाली हैं.


इस बारे में खुद रानी चटर्जी ने ही पुष्टि की है, रानी ने एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा, "हां, मुझे अपनी जिंदगी में प्यार मिल गया है और हम एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. इसके अलावा, हमने इस साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं."


रानी चटर्जी फिलहाल अपने मिस्ट्री मैन की पहचान जाहिर करने के मूड में नहीं हैं. रानी के इस बारे में बोलते हुए कहा, "मैं इतनी जल्दी उनके नाम का खुलासा नहीं करने वाली हूं. लेकिन मैं अपने प्रशंसकों से वादा करती हूं कि मैं शादी के कुछ महीने पहले ही उनका परिचय करा दूंगी. अभी के लिए, मैं बस यह कह सकती हूं कि वह एक टीवी अभिनेता हैं. तब तक, मैं इसे गुप्त रखना चाहती हूं. "


हालिया तस्वीर की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं मोनालिसा, बिकिनी में आईं हैं नज़र


रानी चटर्जी ने दिसंबर होने जा रही शादी के बारे में और जानकारी साझा की और स्पॉटबॉय को बताया, "हमारी फैमिली इसकी तैयारी कर रही है लेकिन यह इवेंट परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की रस्मों का अदा किया जाएगा."


इस खबर को जान कर निश्चित रूप से रानी चटर्जी के प्रशंसकों को सुपर-खुशी होने वाली है.


भोजपुरी ब्यूटी ने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे लोकप्रिय सितारों के साथ अभिनय किया है. उन्होंने 'ससुरा बड़ा पैसावाला', 'सीता', 'देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नं, 786' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.


'खतरों के खिलाड़ी 10' के बारे में बात करें तो इस शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, अदा खान, बलराज सयाल, तेजस्वी प्रकाश सहित कई लोकप्रिय हस्तियों को कुछ स्टंट करते हुए देखा जाएगा. 'दबंग 3' स्टार सलमान खान द्वारा होस्ट 'बिग बॉस 13' के खत्म होने के बाद खतरों के खिलाड़ी 10 कलर्स टीवी पर ऑन-एयर किया जाएगा.


कपिल शर्मा ने करीबियों से कराया अपनी नन्हीं परी को रू-ब-रू, सिंगर ऋचा शर्मा ने शेयर की तस्वीर