Nikki Tamboli Bridal Look: निक्की तंबोली ने साउथ इंडस्ट्री की हीरोइन थीं. उन्हें हिंदी सिनेमा में कम लोग जानते थे. फिर एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में एंट्री ली. खुद के दम पर अकेले गेम खेला, इमोशंस दिखाए, दोस्त बनाए, ड्रामे किए और टीआरपी को बढ़ाया. वह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. वह शो की विनर तो नहीं बन पाई थीं, लेकिन उन्होंने पूरे देश का दिल जीता था. सोशल मीडिया पर भी वह अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए सुर्खियों में रहती हैं.


दुल्हन बनीं निक्की तंबोली


निक्की तंबोली अक्सर अपनी स्टनिंग फोटोज से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती दिखाई देती हैं. उनके बोल्ड और हॉट लुक्स पर लाखों लोग मरते हैं. हालांकि, रिवीलिंग ड्रेस में जलवा दिखाने वाली निक्की ने अपने लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया है. निक्की ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं.






निक्की तंबोली का ब्राइडल लुक


अगर आप सोच रहे होंगे कि निक्की तंबोली को दूल्हा मिल गया है और वह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. निक्की ने ब्राइडल लुक अपनी शादी के लिए नहीं, बल्कि एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. एक्ट्रेस ने स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहना है. उनके एंब्रॉयडर्ड लहंगा का ब्लाउज केप स्टाइल है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को थ्री लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, रिंग्स और एक बैंगल से पूरा किया है. ग्लिटरी आईज, न्यूड मेकअप और खुली जुल्फों में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.






निक्की तंबोली का करियर


निक्की तंबोली को ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में आखिरी बार देखा गया था. इसी बीच उनके भाई का भी निधन हो गया था, जिसके चलते वह किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं. हालांकि, वह ग्लैमरस फोटोशूट करवाती रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.


यह भी पढ़ें- Karan On Struggle: बिजनेस ठप्प, छिन गया घर... फिर पेट पालने के लिए इस एक्टर ने किए ऐसे जतन, सालों बाद छलका दर्द