Priya Malik Pregnant: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रिया मलिक इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज में हैं. प्रिया ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. कपल 2 साल बाद अपने पहले बेबी का जल्द ही वेलकम भी करने वाले है. एक्ट्रेस अपने हर एक स्पेशल मोमेंट से लेकर लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. 


प्रेग्नेंसी से तंग हुईं बिग बॉस फेम प्रिया मलिक?


हाल ही में प्रिया मलिक ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर फैंस को लग रहा है कि शायद एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज से परेशान हो गई हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में प्रिया ने अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक सभी औरतें बच्चे को जन्म देने के बाद शहीद हो जाती हैं. बच्चे पैदा करने के बाद उनकी अपनी कोई लाइफ नहीं रह जाती है. 






पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द


इसी के साथ पोस्ट में एक्ट्रेस ने जेनरेशन दर जेनरेशन पास ऑन होती इस लेगेसी पर भी उठाए और कहा कि हम लोग कब तक अपनी बेटियों को इस तरह शहीद होना सिखाते रहेंगे. आखिर ये सब कब रुकेगा? पोस्ट के कैप्शन में प्रिया ने लिखा- 'अपने बच्चों के नाम पर एक मां अपने आप को शुरू से शहीद करती आई है, हमने हमेशा ऐसा सोचा है कि जो आपको ज्यादा प्यार करता है वो खुद को खो देता है.'






एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'इसी तर्ज पर हम आपना वजूद खोते हैं. बच्चों के लिए कितना बड़ा बोझ होता होगा, जब उन्हें पता चलता होगा कि उनकी मां ने उन्ही की वजह से जीना छोड़ दिया. हमारी बेटियों के लिए ये कितना बड़ा बोझ है. जब बेटियों को चूज करना होता है कि वो मां बनें और अपनी किस्मत चुने. क्योंकि हम उन्हें दिखाते हैं कि प्यार में शहीद होना ही सच्चाई है.'


इसी के साथ प्रिया ने कहा कि, 'हम कब तक यही शहीद होने की लेगेसी अपनी बेटियों में आगे पास करते जाएंगे. कब औरतों को जीने की आजादी मिलेगी और मौत की सजा कब शुरू होती है? विवाह की वेदी पर? डिलीवरी रूम में? किसका डिलीवरी रूम, हमारे बच्चों का या हमारा अपना?.' एक्ट्रेस के फैंस भी इस पोस्ट पर रिएक्ट कर अपनी सहमति जता रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता...' से टर्मिनेट होने के बाद सलमान खान के शो में एंट्री लेंगे शहजादा-प्रतीक्षा? जानें क्या है सच्चाई