सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में अब 5 दिन बचे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों के बीच भी खूब उत्साह देखने को मिल रही है. हर किसी को अब उस पल का इंतजार है जब सलमान खान अनाउंस करेंगे कि बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी किसके घर जाएगी.

Continues below advertisement

बता दें बिग बॉस के घर में अभी तक 6 खिलाड़ी थे, लेकिन अब सिर्फ 5 ही रह गए हैं. क्योंकि, मिड वीक एविक्शन हो चुका है.बिग बॉस सीजन 19 को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. Siasat के अनुसार मालती चाहर चौधरी बिग बॉस के घर से आउट हो गई हैं.खबरें थीं कि मिड वीक एविक्श होगा, जिसके बाद बिग बॉस 19 को टॉप 5 खिलाड़ी मिलेंगे.

मालती चाहर हुईं बाहर

Continues below advertisement

वहीं, अब बिग बॉस के घर का आखिरी एविक्शन हो चुका है और जो एविक्ट हुआ है वो मालती चाहर हैं. ऐसे में मालती का बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मालती चाहर को सबसे कम वोट मिले थे,जिसकी वजह से उनका ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया.

मालती चाहर ने बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. हालांकि, इसके बाद भी मालती ने दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पहचान बना ली थी. घर में उनके कई पंगे देखने को मिले. इतनाही नहीं बल्कि ये भी कहा गया कि मालती और अमाल मलिक रिलेशनशिप में थे. वहीं, बिग बॉस के घर में मालती और प्रणीत मोरे के बीच भी अच्छी बॉन्ड देखने को मिली.

इस दौरान भी ये कहा गया कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. मीडिया राउंड के दौरान मालती और प्रणीत के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया. ऐसे में मालती ने कहा कि प्रणीत उनके टाइप के नहीं हैं.मीडिया राउंड के बाद बिग बॉस के घर में मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसमें मालती चाहर को सबसे कम वोट मिले और वो घर से बाहर हो गईं.

ये भी पढ़ें:-टीवी की 'पार्वती' रियल लाइफ में हैं बहुत ग्लैमरस, 10 फोटोज में देखें खूबसूरत लुक्स