बिग बॉस 19 को शुरू हुए समय हो गया है. शो का हर कंटेस्टेंट ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. घर में हर रोज किसी न किसी बात पर लड़ाई होती रहती है. शो में आईं इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल अपने लाइफस्टाइल की वजह छाई रहती हैं. वो अपने लाइफस्टाइल को लेकर शो में कंटेस्टेंट के निशाने पर रहती हैं. तान्या अपने लाइफस्टाइल को लेकर कई बातें बोलती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.

तान्या शो में नीलम से अपने बड़े घर के बारे में बात करती नजर आई थीं. उन्होंने अपने घर को 7 स्टार होटल से कंपेयर किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

अपने घर की तारीफ कीजब नीलम तान्या से उनके घर के बारे में पूछती हैं तो वो इंफ्लुएंसर कहती हैं- 'मेरा घर बहुत खूबसूरत है. मतलब स्वर्ग होता है ना? अगर धरती पर होता तो ऐसा ही दिखता. सपनों जैसा है. तुझे 5 स्टार या 7 स्टार होटल सस्ते लगेंगे उसके आगे. पूरे एक फ्लोर में मेरे कपड़ों के लिए 2500 स्क्वायर फीट में हैं मेरे कपड़े. हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं और 7 ड्राइवर हैं.'

लोगों ने किया ट्रोलतान्या के इस कमेंट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अंबानी का एंटिला भी इसके घर के आगे फेल है. वहीं दूसरे ने लिखा- अब हमे उसके घर का टूर चाहिए. एक ने लिखा- क्या ये मॉल में रहती है.  वहीं एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा- इसे कहते हैं शोरूम.

ये पहली बार नहीं है जब तान्या ने अपने लाइफस्टाइल को फ्लान्ट किया हो. इससे पहले, उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ हमेशा बॉडीगार्ड और कारों का काफिला रहता है. उन्होंने यह भी बताया कि कुंभ में मची भगदड़ के दौरान उन्होंने और उनकी सुरक्षा टीम ने पुलिस अधिकारियों समेत 100 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई थी.

ये भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection day 20: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी 'वॉर 2', अब चंद लाख कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें कलेक्शन