Bigg Boss 19 Premiere Highlights: शहनाज के भाई को हराकर मृदुल की एंट्री, अमाल बने लास्ट कैंडिडेट, ये हैं 16 सदस्य

Bigg Boss 19 Premiere Highlights: 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी मस्ती देखने को मिल रही. अगर आप सलमान के शो के फैन हैं तो हर अपडेट के लिए यहां बने रहें.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 24 Aug 2025 10:51 PM

बैकग्राउंड

टीवी का सबसे पापुलर शो 'बिग बॉस' फिर से वापसी कर रहा है. ये शो 24 अगस्त को 19वें सीजन के साथ फैंस के लिए फिर से हाजिर होने वाला...More

Bigg Boss 19 Premiere Live: अमाल मलिक ने बताया- लेता हूं बहुत खर्राटे

यहां सलमान खान से बातचीत में अपने डर बताए. उन्होंने कहा कि वो बहुत खर्राटे लेते हैं तो हो सकता है कि लोग परेशान हों. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उन्हें डर है कि वो जब बाथरूम साफ करेंगे तो कैमरे देखेंगे, जिसे सोचकर उन्हें डर लग रहा है.


हालांकि, उन्होंने ये हंसते हुए बोला. इसपर सलमान खान ने उनकी टांग भी खींची और दोनों हंसते हुए दिखे.