Bigg Boss 19 Premiere Highlights: शहनाज के भाई को हराकर मृदुल की एंट्री, अमाल बने लास्ट कैंडिडेट, ये हैं 16 सदस्य
Bigg Boss 19 Premiere Highlights: 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी मस्ती देखने को मिल रही. अगर आप सलमान के शो के फैन हैं तो हर अपडेट के लिए यहां बने रहें.
बैकग्राउंड
टीवी का सबसे पापुलर शो 'बिग बॉस' फिर से वापसी कर रहा है. ये शो 24 अगस्त को 19वें सीजन के साथ फैंस के लिए फिर से हाजिर होने वाला...More
यहां सलमान खान से बातचीत में अपने डर बताए. उन्होंने कहा कि वो बहुत खर्राटे लेते हैं तो हो सकता है कि लोग परेशान हों. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उन्हें डर है कि वो जब बाथरूम साफ करेंगे तो कैमरे देखेंगे, जिसे सोचकर उन्हें डर लग रहा है.
हालांकि, उन्होंने ये हंसते हुए बोला. इसपर सलमान खान ने उनकी टांग भी खींची और दोनों हंसते हुए दिखे.
सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने 16वें कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री ली है. उन्होंने अपनी आवाज से कई गानों से माहौल का मस्त कर दिया. बता दें कि अमाल डब्बू मलिक के बेटे और अनु मलिक के भतीजे हैं.
'फैंस का फैसला' में मृदुल तिवारी विनर बने और उन्हें 15वां कंटेस्टेंट बनने का मौका मिला. शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा बाहर हो गएं. उन्होंने जाते समय मृदुल को शुभकामनाएं भी दीं.
कुनिका सदानंद ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है. उनका फिल्मी करियर 80 के दशक में शुरू हुआ था. कुनिका ने वकालत की पढ़ाई करके एडवोकेट भी बन चुकी हैं. कुनिका बेटा, खुदा गवाह, गुमराह, राजा हिंदुस्तानी, यस बॉस जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं.
यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज के भाई शहबाज बदेशा में वोटिंग से डिसाइड होगा कि कौन घर में एंट्री लेगा. 'फैंस का फैसला' से ये कुछ ही देर में क्लियर हो जाएगा.
सलमान खान से बात करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास 4.9 मिलियन यानी करीब 49 लाख फॉलोवर्स हैं. सलमान खान ने कहा कि इससे आपको करोड़ों वोट मिलने वाले हैं.
फरहाना के बाद 13वीं कंटेस्टेंट नीलम गिरि भी घर में आ चुकी हैं. उन्होंने 'यूपी बिहार लूटने' वाले गाने में जबरदस्त डांस भी किया. बता दें कि स्क्रीन पर पवन सिंह ने उनकी पहचान बताते हुए कहा कि उनके यूपी-बिहार से 13वां सदस्य आ रहा है जो शो में कमाल करने वाला है. बता दें कि नीलम भोजपुरी एक्ट्रेस हैं.
बिग बॉस के घर में हमेशा चर्चा में रहने वाली फरहाना भट्ट घर में 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर आ चुकी हैं. फरहाना जम्मू-कश्मीर से हैं. फरहाना एक पीस एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने यहां बताया कि उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. बता दें कि फरहाना ने लैला मजनू और नोटबुक जैसी फिल्मों में काम किया है.
11वें कंटेस्टेंट के तौर पर स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्स आरजे प्रणीत मोरे की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने आते ही स्टैंडअप कॉमेडी करके लोगों को खूब हंसाया. सलमान ने उनके साथ मराठी में भी बात की. इस दौरान प्रणीत ने बताया कि टीचर्स उन्हें मुंहफट बोलते थे और कहते थे कि कुछ नहीं कर पाएगा. लेकिन इसी बोलने की वजह से वो आज कुछ कर पाए.
इधर नतालिया की घर में एंट्री हो रही थी उधर आवेज और नगमा फ्यूचर में कैसा गेम खेलना है, इसकी रणनीति बनाते नजर आए.
सलमान खान ने पूछा कि क्या वो गाना भी गा लेती हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा सुना है. इस पर उन्होंने सलमान खान का ही गाना 'मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला' सुनाया.
बिग बॉस के घर में 10वीं कंटेस्टेंट नतालिया जानोस्जेक की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने 'हमें तो लूट लिया इश्क वालों ने' गाने पर डांस परफॉर्मेंस भी दी. नतालिया पोलैंड से से हैं. उन्होंने वॉर 2, हाउसफुल 5 फिल्म समेत कई इंटरनेशनल शोज भी किए हैं. उन्हें हिंदी भी आती है. उन्होंने कहा ठीकठाक आती है लेकिन अभी और भी सीखनी है. नतालिया को डांसिंग और मॉडलिंग के लिए भी जाना जाता है.
सलमान खान ने कुछ सवाल पूछे कि जैसे कोई अगर आपको बार-बार पोक कर रहा है या कोई आपको लेकर इनसिक्योर है तो वो रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग. इस पर गौरव ने कहा उनके हिसाब से वो सभी ग्रीन फ्लैग हैं क्योंकि बार-बार पोक करने वाला आपसे बात करना चाह रहा है और वहीं वो इतने दिनों से काम कर रहे हैं बहुत सारे लोग इनसिक्योर हुए हैं लेकिन वो चुपचाप सिर झुकाकर काम करते रहे. इसलिए वो सभी उनके लिए ग्रीन फ्लैग हैं.
गौरव खन्ना ने हरे और लाल फ्लैग की पहचान नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि उन्हें कलर ब्लाइंडनेस है. इसमें सलमान ने कहा कि वो कलर समझ नहीं पाते हैं. इसलिए, उन्हें कलर ब्लाइंडनेस नहीं है.
'अनुपमा' और 'ये प्यार न होगा कम' जैसे सीरियल से सबके बीच पहचान बना चुके गौरव खन्ना की एंट्री घर में हो चुकी है. उन्होंने खुद को बताया कि लोग उन्हें ग्रीन फ्लैग कहते हैं. गौरव ने आते ही जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी है.
नेहल के बाद सातवें और 8वें कंटेस्टेंट टीवी एक्टर अभिषेक बजाज और बशीर अली की एंट्री हो चुकी है. अभिषेक चंडीगढ़ करे आशिकी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आ चुके हैं. बशीर अली स्प्लिट्सविला 10 में दिख चुके हैं साथ ही एक्ट भी कर चुके हैं. वो कई रियलिटी शोज में दिख चुके हैं.
छठवीं कंटेस्टेंट नेहाल चुदास्मा की एंट्री हो चुकी है. नेहल मॉडल हैं और फिटनेस ट्रेनर भी हैं.
दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की जोड़ी ने बताया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, वो ये भी बता गए कि वो टेस्ट ड्राइव ले रहे हैं. ऐसे में सलमान ने पूछा कि अगर दोनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं रहा तो क्या होगा? इस पर नगमा ने हंसते हुए बताया कि दोनों के रिलेशनशिप में वो भाव ज्यादा खाती हैं और आवेज को उन्हें मनाना पड़ता है. इस बीच आवेज ने बताया कि दोनों में नगमा ज्यादा डोमिनेटिंग हैं.
नगमा ने बताया कि आवेज को गुस्सा बहुत आता है तो हो सकता है कि ये पहले नॉमिनेट हो जाएं.
बिग बॉस के घर में चौथे और पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर नगमा मिराजकर और आवेज दरबार आ चुके हैं. बता दें कि आवेज दरबार गौहर खान के देवर और नगमा उनकी गर्लफ्रेंड हैं. नगमा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. दोनों के कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर 38 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
जीशान ने दोनों अशनूर और तान्या से बातचीत में कहा कि उन्हें किसी की धमकियों से डर नहीं लगता. उन्होंने बताया कि बचपन में उनका समय ऐसे लोगों के साथ क्रिकेट खेलते हुए बीता है जो गुंडे-बदमाश थे. इसलिए वो इन सभी चीजों से ऊपर उठ चुके हैं.
तान्या मित्तल को चांदी की प्लेट और बॉटल देते हुए सलमान खान ने कहा कि आपने ये फरमाइश की थी. इसलिए वो उन्हें ये दे रहे हैं. तीनों की बातचीत शुरू हो चुकी है. यहां तीनों एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आए. तान्या-अशनूर ने मजाक-मजाक में कहा कि वो वायलेंट हैं क्योंकि उन्होंने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की दो फिल्में आने के बाद, तीसरी यहीं पर रिलीज होगी.
जीशान ने कहा कि वो रेड फ्लैग नहीं हैं. उन्होंने तान्या को कहा कि वो बहुत अच्छे से बिना झगड़े के रहने वाले हैं. इस पर सलमान ने कहा कि ये तो फ्यूचर बताएगा.
जीशान के तुरंत बाद सदस्य नंबर 3 तान्या मित्तल की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वो इस घर में पूरी तैयारी करके आई हैं. तान्या ने यहां सलमान खान से पूछा कि क्या सच्चा प्यार अधूरा रहता है. इसपर सलमान खान ने कहा- मुझे बिल्कुल नहीं पता, क्योंकि मुझे कभी हुआ ही नहीं.
सलमान खान ने पूछा कि आप क्या गैंग्स ऑफ वासेपुर की तरह इस घर में भी गैंग बनाओगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो सब क्यूट लोग हैं मैं उन लोगों के साथ कैसे गैंगबाजी करूंगा. इस पर सलमान ने चुटकी ली कि ये तो भविष्य बताएगा कि आप हंसेंगे या रोएंगे.
घर में गैंग्स ऑफ वासेपुर के डेफिनिट यानी जीशान कादरी की एंट्री हो चुकी है. उनकी एंट्री के पहले ही उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से उनकी सीन्स से दिखाए गए. बता दें कि जीशान कादरी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी.
'बिग बॉस 19' की पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर की एंट्री हो चुकी है. बता दें कि वो मनमर्जियां और संजू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अशनूर ने बताया कि वो सलमान खान से सिर्फ 3 बार मिली हैं. 21 साल की अशनूर ने बताया कि लोग भले ही उन्हें बच्चा समझें लेकिन वो बच्ची नहीं हैं. बता दें कि अशनूर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शो में भी काम किया है.
सलमान खान ने बिग बॉस से बातचीत के बाद 'ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों' गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी है.
बिग बॉस ने सलमान खान को बताया कि इस बार वो घरवालों के झगड़ों में नहीं पड़ेंगे, बल्कि इस बार घरवालों को ही अपने मसले खुद सुलझाने होंगे.
बिग बॉस का घर इस बार कैसा होने वाला है. इस बारे में पहले से ही लोगों को पता चल गया था क्योंकि कई वीडियोज और फोटोज पहले ही सामने आ चुके थे. अब सलमान खान ने घर के अंदर जाकर घर का किचन, बेडरूम और बाहर का एरिया दिखाना शुरू कर दिया.
इन जगहों के बारे में बिग बॉस ने सलमान खान को बताया कि वो जगहें हैं जहां कोने-कोने में राज छिपे हैं. इस बार बिग बॉस ने उस दरवाजे की झलक दिखाई जहां सबसे ज्यादा शोर मचने वाला है.
हर बार की तरह इस बार फिर से शो की शुरुआत सलमान खान ने धाकड़ अंदाज में कर दी. जब वो आए तो बैकग्राउंड में उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' की सिग्नेचर ट्यून सुनाई दी.
इस दौरान सलमान खान और बिग बॉस की बातचीत में पता चल गया कि इस बार का एक ही मंत्र है और वो है लोकतंत्र. बिग बॉस ने ये भी बताया कि इस बार घर वाले ही खेलेंगे और झेलेंगे. यानी इस बार मजा कई गुना ज्यादा होने वाला है.
इस बार सलमान खान की फीस में कटौती हुई है. पिछले सीजन के लिए सलमान खान को 250 करोड़ की फीस मिली थी. वहीं 17वें सीजन के लिए 200 करोड़, लेकिन इस बार सलमान खान की फीस सिर्फ 150 करोड़ होगी.
दरअसल सलमान खान हर वीकेंड के लिए 10 करोड़ चार्ज करते हैं. इस बार वो 15 वीकेंड में दिखेंगे इस हिसाब से उन्हें 150 करोड़ रुपये की टोटल फीस मिलेगी. इस बारे में पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
सलमान खान के शो का प्रीमियर बस थोड़ी ही देर में होने वाला है. इस शो के प्रोमो से पता चला है कि स्टेज पर मृदुल तिवारी भी आने वाले हैं. 24 साल के मृदुल तिवारी यूट्यूब की दुनिया का फेमस नाम हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी हर साल करोड़ों में कमाई होती है.
अगर आप मृदुल के बारे में और भी बहुत कुछ जानना चाहते हैं जैसे उनकी नेटवर्थ और कार कलेक्शन, तो यहां पर क्लिक करके पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं.
हाल में ही जियोहॉटस्टार ने राजस्थानी आर्टिस्ट गोरी नागोरी के साथ सलमान खान को ठुमके लगाते दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं. सोचिए जब प्रीमियर होगा और ये पूरा वीडियो देखने को मिलेगा तो एंटरटेनमेंट का डोज कितना बढ़ जाएगा.
'बिग बॉस 19' के प्रीमियर से कुछ देर पहले ही एक वीडियो जियोहॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर डाला गया है. जिससे ये कन्फर्म हुआ है कि ये शो पूरे 4 महीनों तक चलने वाला है. इसमें साफ-साफ लिखा है कि एडमिन अगले 4 महीने तक मौजूद नहीं रहेगा.
इस बार जीशान कादरी और मृदुल तिवारी जैसे बड़े और जाने-माने नाम सामने आए हैं जो 'बिग बॉस 19' के घर में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं. अनपुमा सीरियल में एक्टर गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज जैसे फेमस चेहरे भी दिखने वाले हैं.
इस बार टोटल 17 कंटेस्टेंट नजर आएंगे. अगर आप पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो बस यहां क्लिक कीजिए और जानिए सबके नाम.
सुपरस्टार सलमान खान मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस 19' के साथ धमाल मचाएंगे. पिछले कुछ सालों से सिर्फ सलमान खान इस शो की धड़कन बने हुए हैं. इसके प्रोमो में ही दिख गया था कि ये उतनी ही मस्ती भरा होने वाला है जैसा पिछले कई सालों से देखने को मिला है.
'ऐसा पहली बार हुआ है...' गाने में डांस करते हुए सलमान खान का एक प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें वो फैन्स के बीच पुरानी यादें ताजा करते दिखे थे. कैप्शन में भी लिखा था, 'इस साल फिर से धमाकेदार एंटरटेनमेंट होगा. इसलिए सलमान से मिलने के लिए पूरे दिल से तैयार हो जाइए.' और इसी प्रोमो के साथ क्लियर हो गया है कि सलमान खान फिर से प्रीमियर में छाने वाले हैं.
- हिंदी न्यूज़
- मनोरंजन
- टेलीविजन
- Bigg Boss 19 Premiere Highlights: शहनाज के भाई को हराकर मृदुल की एंट्री, अमाल बने लास्ट कैंडिडेट, ये हैं 16 सदस्य