बिग बॉस 19 के घर से पिछले हफ्ते डबल एविक्श हुआ है. दो लोगों के घर से जाने से हर कोई चौंक गया है. शो से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज बाहर हो गए हैं. नीलम के जाने से तान्या मित्तल बहुत रोई हैं. उनका हाल बेहाल हो गया था. अब नीलम से घर से बाहर आने के बाद तान्या के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस शो रा विनर कौन हो सकता है.

Continues below advertisement

नीलम और तान्या की शो में बहुत पक्की दोस्ती थी. मगर आखिर में आते हुए दोनों की लड़ाई में दरार आ गई थी. नीलम को पसंद नहीं था कि तान्या फरहाना से बात करें. जिस वजह से दोनों की लड़ाई हुई थी. साथ ही सलमान से भी नीलम को कई बार डांट भी पड़ी थी.

तान्या के बारे में किया रिसर्चलाइव हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में नीलम ने तान्या के बारे में बात की. जब नीलम से पूछा गया कि क्या उन्होंने तान्या के बारे में सर्च किया. इसके बारे में नीलम ने कहा- मैंने तान्या के बारे में कुछ भी सर्च नहीं किया है. मैं एविक्शन से थोड़ी दुखी हूं और तान्या को मैंने दिल से दोस्त माना है. मैं उसे बाहर भी अपनी दोस्त मानती रहूंगी. मुझे वो सारी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो कितनी अमीर हैं या उसके पास क्या है.

Continues below advertisement

कौन बन सकता है विनरजब नीलम से पूछा गया कि शो का विनर कौन बन सकता है तो उन्होंने अमाल मलिक,शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद का नाम लिया है. बता दें शो से नीलम के बाहर होने के बाद घर में भी सब इमोशनल हो गए थे. नीलम से लेकर हर कंटेस्टेंट तक सभी खूब रोए थे. अब तान्या भी शो में खुलकर खेलती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर को होगा तुलसी से दूरी का एहसास, अंगद और वृंदा की शादी से मचेगा बड़ा बवाल