स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों खूब तमाशा देखने को मिल रहा है. मिताली की पोल अंगद सबके सामने खोलकर रख देता है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अब तक आपने देखा मिताली को अंगद ब्लैकमेल करता है. मिताली से अंगद कहता है कि उसने ये शादी खुद नहीं तोड़ी तो परिवार को सारा सच बता देगा.

Continues below advertisement

मिहिर को वहीं ये एहसास होने वाला है कि नॉयना के आने के बाद वो कितना बदल चुका है. वो खुद से सवाल करता है कि क्या तुलसी से प्यार नहीं करता. इस बीच शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आप देखेंगे कि मिताली के जाते ही वृंदा संग अंगद शादी के लिए कहता है.

वृंदा को धमकाएगी तुलसी

Continues below advertisement

इसी बीच अंगद के पास तुलसी पहुंच जाती है. तुलसी को पता चल जाता है कि अंगद और वृंदा को एक दूसरे से प्यार है. इस बात को जान अंगद के मुंह पर तुलसी चाटा मारती है.वहीं, तुलसी से वृंदा बात करने की कोशिश करती है. ऐसे में वृंदा को तुलसी इस मामले से दूर रहने के लिए कहती है.

नॉयना भरेगी मिहिर के कान

तुलसी कहती है कि अंगद ने परिवार की नाक कटवा दी है.दूसरी तरफ तुलसी और वृंदा को सबक सिखाने के लिए नॉयना एक औऱ चाल चलेगी. वो तुलसी के खिलाफ मिहिर के मन में जहर भरेगी. मिहिर से नॉयना कहती है कि तुलसी मिताली को भी अपने परिवार की बहू नहीं बनाना चाहती. इसी बीच अंगद और वृंदा की शादी के लिए तुलसी राजी होने वाली है.

तुलसी की हां होते ही अंगद बिना किसी को बताए वृंदा संग शादी कर लेगा. अंगद और वृंदा की शादी की वजह से मिहिर का दिमाग खराब होने वाला है. मिहिर को इस बीच एहसास होता है कि वो तुलसी से प्यार ही नहीं करता. दोनों के बीच केवल झगड़े बचे हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: शाह हाउस में एक बार फिर बजेगी शहनाई? प्रेम में 'अनुपमा' को दिखेगी 'वनराज' की छवि