‘बालिका वधू’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज में एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी एक्ट्रेस अशनूर कौर इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहीं हैं. जहां वो अपने गेम से दर्शकों को काफी इंप्रेस भी करती दिखी. अशनूर अभी सिर्फ 21 साल की हैं. छोटी सी उम्र में वो ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं. उनकी एजुकेशन जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशनूर कौर?
अशनूर कौन ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी पर कदम रखा था. लेकिन कभी भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को पीछे नहीं छोड़ा. एक्टिंग के साथ उन्होंने अपनी क्लासेज भी खूब ध्यान दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने 10वीं और 12वीं में उन्होंने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं 12वीं के बाद अशनूर ने बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMM) कोर्स करने के लिए एक्टिंग से 3 साल का ब्रेक भी ले लिया था.
लग्जरी लाइफ जीती हैं अशनूर कौर
अशनूर ने टीवी के कई हिट सीरियल्स के अलावा ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अपने दम पर अशनूर आज एक लैविश लाइफ जीती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये के आस-पास बताई गई है. अशनूर कौर के पास मुंबई में खुद का एक आलीशान घर होने के साथ-साथ कई लग्जरी कारें भी हैं. इसमें BMW X3 भी शामिल है.
ये हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट
बात करें ‘बिग बॉस 19’ की तो इसमें अशनूर कौर के अलावा गौरव खन्ना, कुनिका, अमाल मलिक, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. बीते दिन शो का पहला वीकेंड का वार हुआ. जिसमें सलमान खान ने कॉमेडियन प्रणित मोरे को लताड़ लगाई. इसके अलावा कुछ कंटेस्टेंट की तारीफ भी की. वहीं आज घर को कोई एक सदस्य बेघर भी होने वाला है.
ये भी पढ़ें -
कौन हैं मेघना लखानी? ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को कर रही हैं डेट, करोड़ों में है कमाई