दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं. वहीं अब भरत की लाइफ में नए प्यार की एंट्री भी हो गई. हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर ये हसीना है कौन, आप भी इसी का जवाब ढूंढ रहे हैं तो देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट....

कौन हैं मेघना लखानी?

दरअसल भरत तख्तानी की गर्लफ्रेंड का नाम मेघना लखानी हैं. जो काफी ग्लैमरस और खूबसूरत हैं. मेघन एक सक्सेफुल बिजनेसवूमन हैं. इसके साथ ही वो एक ग्लोबल प्रोफेशनल हैं. मेघना का जन्म स्पेन में हुआ है. उन्होंने पढ़ाई द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलचेस्टर से की है. इसके बाद मेघना ने यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. उन्होंने बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

क्या करती हैं मेघना लखानी?

मेघना लखानी ने बिजनेसवुमन बनने से पहले जेट एयरवेज में काम किया. इसके बाद वो काफी वक्त अमीरात एयरवेज में रही. मेघना ने बिजनेस डेवलपमेंट में जनरल मैनेजर के तौर पर वीएफए ग्लोबल के लिए भी काम किया है. मेघना अब दुबई में रहती हैं. वो वन मॉडर्न वर्ल्ड की संस्थापक हैं. उनका द लेडी बॉस डायरीज नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी हैं जो महिलाओं के लिए बनाया गया है.

11 साल बाद टूटी थी ईशा और भरत की शादी?

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स बने. फिर 11 साल बाद ईशा और भरत ने फरवरी 2024 में अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई. खबरों के अनुसार दोनों के तलाक की वजह भरत के दूसरी महिला से संबंध थे.

ये भी पढ़ें -

महाकुंभ फेम हर्षा रिछारिया ने लगाई तान्या मित्तल की क्लास, रिवीलिंग ब्लाउज पर उठाए सवाल