सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है. शो के कंटेस्टेंट मसाला देने में पीछे नहीं रह रहे हैं. अपनी राय से कोई ध्यान खींच रहा है तो कोई लव एंगल को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस के घर में अब बड़ा तमाशा होने वाला है.
इस हफ्ते 'बिग बॉस' के घर में कैप्टेंसी टास्क होने जा रहा है. इससे पहले कुनिका सदानंद के हाथ सत्ता लगेगी. बाद में घरवाले उनके खिलाफ चले गए, जिसकी वजह से उन्हें खुद ही कैप्टेंसी छोड़नी पड़ गई. वो 24 घंटे के अंदर ही कैप्टेंसी से बाहर हो गईं. अब नए कैप्टन की तलाश इस हफ्ते शुरू हो गई है, जिसकी झलक नए प्रोमो में देखने को मिली है.
अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच हुई बहस
लेटेस्ट प्रोमो में धक्का- मुक्की देखने को मिल रही है. कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी टास्क के दौरान दौड़कर मशीन के पास जाना था. इस दौरान शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को धक्का मारते हुए नजर आए. इतना ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट के बीच गंदी बहस भी देखने को मिली. सबसे ज्यादा बहस अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच हुई.
मृदुल के मुंह पर चली चोट
अभिषेक पर बसीर गुस्सा होते दिखाई दिए, क्योंकि दौड़ते वक्त उन्हें धक्का लगा था. इस दौरान मृदुल तिवारी के मुंह पर चोट लगी और सभी घरवाले अभिषेक पर गुस्सा करने लग गए. इस दौरान मृदुल के मुंह से खून निकलने लगा, साथ ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए.
बता दें बिग बॉस का नियम है कि फिजिकल वॉयलेंस पर जीरो टॉलरेंस. जब भी शो में किसी कंटेस्टेंट ने फिजिकली अटैक किया है उसे शो से बाहर जाना पड़ा है या कड़ी सजा मिली है. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मृदुल को किसके वजह से चोट लगी है और क्या सजा मिल रही है.
ये भी पढ़ें:-पानी में नेहा कक्कड़ ने इस एक्टर के साथ किया रोमांस, फैंस बोले- 'रोहनप्रीत भाई ये क्या हो रहा है'