Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है. शो में ऋतिक रोशन के कोच अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा ने पार्टिसिपेट किया है. सारा ने शो में जाने से पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. सारा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने शादी से पहले ही मुस्लिम धर्म अपना लिया था. धर्म बदलने के पीछे की भी उन्होंने वजह बताई है.

सारा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपने धर्म परिवर्तन के बारे में बात की. क्योंकि पहले वो हिंदू थीं मगर बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया था और इस सबमें उनकी फैमिली बहुत सपोर्टिव थी.

क्यों किया धर्म परिवर्तनसारा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सभी धर्मों को जानने के बाद उनके मन में इस्लाम को फॉलो करने की इच्छा हुई. इस सभी में उनकी फैमिली ने भी बहुत सपोर्ट किया. सारा ने कहा- पूरा दुनिया में मेरे मुस्लिम दोस्त थे. मैंने सभी धर्मों को गहराई से समझा. कई डिबेट्स में बई गई. मैंने बाइबल, गीता और कुरान भी पढ़ी. इसमें कुछ सही गलत नहीं है. आप अपने दिल की सुनते हैं और मैंने भी वहीं किया. उस समय मेरी शादी भी नहीं हुई थी.

पापा ने की बहुत मददसारा ने आगे कहा- मुझे पता भी नहीं था कि मैं अफरीन से शादी करूंगी. वो मुस्लिम हैं. अरफीन ने बताया कि जब सारा ने धर्म परिवर्तन किया तो उनके पिता से बहुत सपोर्ट किया. जो बहुत ही चौंकाने वाला था. रमजान के समय में वो सुबह खाना बनाकर देते थे. हम दोनों की ही फैमिली बहुत सपोर्टिव है.

बता दें बिग बॉस में अभी सारा बहुत शांत नजर आ रही हैं. वो अपनी ही मस्ती में लगी रहती हैं. कभी तो वो शो में गधे से बात करते हुए भी नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें: क्या गोरी होने के लिए रेखा ने लगाई थी क्रीम? जानें कैसे निखरी सावंली एक्ट्रेस की रंगत