Bigg Boss 18 Winner: रविवार को सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले हुआ. इसी के साथ सीजन 18 के विनर की अनाउंसमेंट भी हो गई. इस साल करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं शो के फर्स्ट रनर अप विवियन डीसेना रहे. जबकि रजत दलाल तीसरे नंबर पर रहे.
सलमान खान के शो में आमिर खान ने मचाया धमालबिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी खास रहा. शो के 18 साल के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान भी बिग बॉस के मंच पर नजर आए. आमिर खान अपने बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा प्रमोट करने पहुंचे थे. इस दौरान आमिर खान ने शो के होस्ट सलमान खान संग खूब मस्ती की. दोनों सुपरस्टार ने अपनी फिल्म अंदाज अपना अपना के डायलॉग्स तो बोले ही साथ ही फिल्म के एक गाने को भी रिक्रिएट किया. ये मोमेंट हर किसी के लिए बेहद खास बन गया था.
‘बिग बॉस 18’ के विनर बनें करण वीर मेहरावहीं बिग बॉस 18 के विनर की बात करें तो इस बार शो करण वीर मेहरा के नाम रहा. बता दें कि शो की शुरुआत में करण वीर मेहरा का गेम काफी कमजोर नजर आया था. लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा करण वीर मेहरा भी फॉर्म में आ गए. पूरा शो ही करण के इर्द-गिर्द हो गया. घर में बनें ग्रुप भी लगातार करण की ही बातें करते नजर आते थे. वहीं वीकेंड के वार पर भी सबसे ज्यादा चर्चा करण की ही होती थी. इसका पूरा फायदा करणवीर मेहरा को हुआ और वे वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे निकल गए.
हालांकि शो के दौरान दिखाई गई एक क्लिप में रजत दलाल के खूब फैन फॉलोअर्स नजर आए थे जिसके बाद लग रहा था कि दलाल शो के विनर बन सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टॉप 2 में करण वीर मेहरा और विवियन पहुंचे और रजत दलाल तीसरे नंबर पर रहे. फाइनली करण ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये प्राइज मनी अपने नाम कर ली है. वहीं शो में फर्स्ट रनर अप विवियन डीसेना रहे जबकि रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग ने पांचवीं पोजिशन हासिल की.
करण वीर मेहरा ने जीत के बाद की पहली पोस्टबिग बॉस 18 के विनर बनें करण वीर मेहरा ने पॉपुलर रियलिटी शो में अपनी शानदार जीत के बाद अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. अभिनेता ने आइकॉिनक बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी मां और बहन के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की है. इसी के साथ करण की टीम ने लिखा, “जिस पल का हम सभी को इंतजार था वह आखिरकार आ गया है! जनता का लाडला ने द करण वीर मेहरा शो उर्फ बिग बॉस 18 जीत लिया है, बिग बॉस 18 का असली हीरो अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी के साथ वापस आ गया है. आप सभी ने तटस्थ दर्शकों की असली ताकत दिखाई है. केवीएम नेशन और करण के वीरों यह जीत आपकी है, दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ गई है और यह पहले से कहीं ज्यादा चमक रही है! सेलिब्रेशन शुरू होने दीजिए!”
विवियन डिसेना ने कहा मेरी डेस्टीनी में लोगों का प्यार थावहीं बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने से चूके विवियन डिसेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं डेस्टीनी में विश्वास रखता हूं करण वीर मेहरा की किस्मत में ट्रॉफी लिखी थी तो वो ले गया. मेरी किस्मत में लोगों का प्यार था मुझे वो तो बहुत मिला है.
रजत दलाल ने हार के बाद क्या कहा? वहीं बिग बॉस 18 में तीसरे नंबर पर रहे रजत दलाल ने कहा कि करण भाई विनर रहे हैं उनके नसीब में ट्रॉफी थी तो उन्हें मिल गई. मैं नसीब में विश्वास करता हूं. मेहनत आप सब करते हो, मैं भी कर रहा हूं लेकन जीवन में सब अलग-अलग जगह हैं तो ऊपर वाले का करम है.
ये भी पढ़ें-