Exclusive: हाल में ही सिंघम अगेन में दिखे बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर रवि किशन फिलहाल बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आने वाले हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में इस घर से जुड़ी कई बातें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे बिग बॉस का घर सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बदल देने वाली जगह हो सकता है.

इस दौरान रवि किशन ने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किए. उन्होंने बताया कि बिग बॉस से कैसे किसी ऐसे इंसान को भी पहचान मिल सकती है जिसे कोई पहचानता भी नहीं था. उन्होंने अपने करियर पर बिग बॉस के रोल पर खुलकर कई बातें कीं.

'बिग बॉस' ने रवि किशन को बनाया ब्रांडरवि किशन ने हमसे बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने जब 18 साल पहले बिग बॉस के घर में एंट्री ली, उसी के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने लगे. उन्होंने कहा, ''जब मैं यहां आया उसके बाद मुझे बहुत सी हिंदी फिल्में मिलने लगीं. रवि किशन एक ब्रांड बन गया. मुझे लोगों को बताना है कि कैसे इस जगह का अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है.''

'बिग बॉस' में आने से लोगों को मिलते हैं क्या फायदे?इसके जवाब में रवि किशन कहते हैं कि ये जगह आपको स्टारडम दिला सकती है. रवि किशन कहते हैं, ''यहां आने से बहुत से फायदे मिलते हैं. करियर को टेकऑफ मिलता है. आपको मंचों पर बुलाया जाता है. रिबन कटिंग जैसी चीजें आपसे कराई जाती हैं. सिनेमा, ओटीटी, फिल्म्स हर जगह आपकी मौजूदगी होने लगती है.''. 

रवि किशन कहते हैं कि यहां आने के बाद आपको पहचान मिल सकती है. कंटेस्टेंट को अगर कोई नहीं जान रहा है तो इस घर से उसे लोग जानने लगते हैं. 

इसके अलावा, रवि किशन ने ये भी बताया कि ये जगह हीलिंग सेंटर की तरह है जहां आपको खुद को हील करने का मौका मिलता है और आप अपने ट्रॉमा से बाहर आ सकते हो.

अनप्रेडिक्टिबल होना होता है लाजवाबरवि किशन ने ये भी बताया कि चीजें प्रेडिक्टिबल हो जाएंगी और अगर ये पता हो जाएगा कि कौन शो जीत रहा है तो बोरिंग हो जाएगा. इसलिए जरूरी है कि चीजें अनप्रेडिक्टिबल रहें. उन्होंने आगे कहा कि- मुझे अनप्रेडिक्टिबल होना और रहना पसंद है. मुझे लोग भूलने लगे थे फिर अचानक से 'लापता लेडीज' ऑस्कर पहुंच गई और नेटफ्लिक्स का 'मामला लीगल है' पसंद किया गया. अब बिग बॉस 18 होस्ट कर रहा हूं और सिंघम अगेन में भी हूं. इस तरह से सरप्राइज करना मुझे पसंद है.

बिग बॉस में धोखेबाजी है जरूरी!रवि किशन ने बताया कि बिग बॉस का ऐसा घर है कि यहां आपको गेम खेलना ही पड़ेगा, धोखेबाज बनना ही पड़ेगा और लोगों को नॉमिनेट भी करना होगा. उन्होंने अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्हें ट्रॉमा हो जाता था, उन्हें किसी को नॉमिनेट करना अच्छा नहीं लगता था. लेकिन जब लोग मुझे नॉमिनेट करने लगे तो मैं भी करने लगा. यहां ऐसा ही होता है.

रवि किशन ने याद की बिग बॉस के घर की यादेंरवि किशन ने ये भी बताया कि ये अजीब है लेकिन सच है कि शो से निकलकर किसी से मिलना नहीं हो पाता. उन्होंने याद करते हुए कहा कि जिनसे उनकी शो में दोस्ती हुई वो बार मिले ही नहीं. शो से बाहर कोई किसी से नहीं मिलता.

हजारों कैरेक्टर्स और करना चाहते हैं रवि किशनरवि किशन ने ये भी बताया कि उनके अंदर बहुत एक्टिंग छुपी हुई है. उन्होंने नेटफ्लिक्स और किरण राव को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने उन्हें फिर से नई पहचान दिलाई. रवि किशन ने कहा अगर उन्हें मौका मिलेगा तो और अच्छा करेंगे. अगर उन्हें मौका मिला तो उनके अंदर छिपे हजारों कैरेक्टर्स बाहर लाना चाहते हैं.

रवि किशन ने बताई मन की बातरवि किशन ने आगे अपने वर्कफ्रंट के बारे में बताया कि वो सन ऑफ सरदार 2 और मामला लीगल है 2 में दिखने वाले हैं. रवि किशन ने ये भी बताया कि जब वो तंगी झेल रहे थे तब हर तरह का काम कर लेते थे लेकिन अब वो ऐसी सिचुएशन में पहुंच चुके हैं कि वो चूजी हो सकते हैं और अपनी मन का काम कर सकते हैं. 

और पढ़ें: 'अनुपमा' के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से हुई शो से जुड़े सदस्य की मौत