Ravi Kishan Hosting Bigg Boss 18: पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह रवि किशन, रोहित शेट्टी और एकता कपूर होस्ट करते दिखे थे. इस हफ्ते फिर से सलमान की जगह रवि किशन होस्ट करने वाले हैं. इस दौरान उनसे बिग बॉस के घर के माहौल, गेम प्लान और बाकी चीजों पर एक्टर ने एबीपी न्यूज से बात की.
रवि किशन ने यहां खुलकर बात की. उन्होंने घर के माहौल और मेंबर्स के बारे में बताया. साथ ही, ये भी बताया कि कैसे बिग बॉस सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि लोगों को हील करने का एक सेंटर है.
रवि किशन ने बताईं ये खास बातेंसबसे पहले तो रवि किशन ने 'हाय दइया विद रवि भइया' ये बारे में बताया. उन्होंने बताया कि हाय दइया का मतलब है कि वो बिग बॉस के घर में पूरा रस निकालकर सामने लाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी रह चुका हूं वो भी 3 महीने. इसलिए मैं उनके स्ट्रेस को समझता हूं. और जब से मैं आया हूं अब उनका पूरा रस बाहर आ रहा है. मैंने यही कोशिश की है जो कुछ थोड़ा बहुत रह गया हो वो भी बाहर आ जाए.
सीजन 1 से लेकर अब तक क्या-क्या बदलाव हुए हैं बिग बॉस में?रवि किशन ने इस सवाल के जवाब में कहा कि कोई बदलाव नहीं हुआ. फॉर्मैट वही है. रवि किशन ने बताया कि अंदर जाकर रियल रहना जरूरी है. रवि किशन ने आगे बताया कि जब वो 18 साल पहले आए थे, तब उन्हें कुछ भी नहीं पता था. लेकिन नए लोग तो सब कुछ देखकर आते हैं वो भी फुल तैयारी से.
बचपना जगाएंगे रवि किशनरवि किशन ने यहां ये भी बताया कि लोग जबरन में मन में ऐसा सोच लेते हैं कि अब वो बड़े हो गए हैं और उनके पास चिंताएं हैं. और इन सबकी वजह से वो अपने अंदर के बच्चे को दूर कर देते हैं. वो उसी बच्चे को जगाने आए हैं, ताकि लोग उस बच्चे के साथ खुद भी खुश रहें और बाकी लोगों को भी एंटरटेन करें.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का बच्चा बाहर आ गया है और वो उन झगड़ों को भूलकर मौज कर रहे हैं. बाकी जो लोग बचे हैं वो भी धीरे-धीरे खुल रहे हैं.
प्लानिंग कितनी काम आती है और कितना असर पड़ता है गेम परइसके जवाब में रवि किशन ने बताया बिल्कुल असर पड़ता है और बहुत असर पड़ता है. इसका असर जिंदगी पर पड़ता है और लाइफ का पूरा कैरेक्टर बदल जाता है. इसलिए बिग बॉस में रियल रहना जरूरी है.
बिग बॉस में कैसे रहना चाहिए?जब रवि किशन से ये सवाल पूछ गया कि बिग बॉस में कौन से तरीके से रहना कंटेस्टेंट के लिए फायदेमंद हो सकता है, तो उन्होंने बताया जैसे आप हैं वैसे ही रहिए. बिल्कुल असली. आपको स्टैंड लेना है आपको इंटरटेन करना है. समय की जरूरत के हिसाब से काम करना है, फिजिकल नहीं होना है.
बिग बॉस आपकी लाइफ के ब्लॉकेज दूर करने वाले सेंटर की तरह है जहां आप अपने ट्रॉमा से बाहर निकल सकते हो. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें यहां अध्यात्म और भगवान शिव से मुलाकात करने का टाइम मिला, क्योंकि यहां बहुत टाइम होता. आपको एक-एक दिन 7 दिन के बराबर लगते.
रवि किशन ने यहां ये भी बताया कि उन्हें शिल्पा शिरोडकर अच्छा करती दिख रही हैं. बाकी लोग भी खुल रहे हैं जैसे रजत, चाहत, अविनाश, विवियन ये सभी अच्छा कर रहे हैं. जिनका खुलना अभी बाकी है वो भी खुलकर सामने आ जाएंगे.
रवि किशन का वर्कफ्रंट
रवि किशन इस दिवाली रिलीज सिंघम अगेन में अहम किरदार में थे. इसके अलावा, वो फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में भी दिखने वाले हैं. इस फिल्म में भी वो अजय देवगन के साथ नजर आएंगे. एक्टर नेटफ्लिक्स के शो मामला लीगल है के दूसरे पार्ट की शूटिंग में भी बिजी हैं.