Rajat Dalal Exposed Fake Baba In Maha Kumbh: बिग बॉस 18 में रजत दलाल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं शो से बाहर आने के बाद भी रजत चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में रजत महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे थे. वहीं अब उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दावा किया है कि उन्होंने महाकुंभ में एक फर्जी बाबा का भंडाफोड़ कर दिया है.
रजत दलाल ने महाकुंभ में फर्जी बाबा को किया एक्सपोजबता दें कि वायरल हो रहे वीडियो को रजत दलाल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत दलाल एक साधु के वेष में दिख रहे शख्स को पकड़े हुए हैं. इसके बाद रजत कहते हैं कैसे हैं सब, ये बाबा जी भाग रहे थे मुझसे, इसके बाद रजत कहते हैं कि भाई ये फर्जी बाबा है. इसके बाद रजत पूछते हैं बीबा ये बताओ की रामजी के कितने भाई थे. लेकिन वो बाबा सवाल का जवाब नहीं दे पाता है और इधर -उधर देखने लगता है. इस पर रजत कहते हैं कि निकालो सोटा.
रजत दलाल ने बाबा का आधार कार्ड किया चेकइसके बाद रजत फिर कहते हैं अच्छा गायत्री मंत्र सुना दो. इस पर वो साधु कहता है नहीं जानते हैं हम. ये सुनकर रजत दलाल कहते हैं अगर तू जानता नहीं है तो भगवा क्यों पहना है. हाथ-पैर सही हैं मेहनत मजदूरी करो. इसके बाद रजत उस शख्स का नाम पूछते हैं तो वो विकास बताया है. ये कंफर्म करने के लिए रजट उसका आधार कार्ड भी देखते हैं. आधार कार्ड पर बाबा की तस्वीर देखकर रजत हैरान रह जाते हैं इस पर बाबा कहता है ये बचपन की है. फिर रजत कहते हैं इस पर डेट ऑफ बर्थ 2005 लिखा है. ये कहां से 20 साल का लग रहा है. चीटिंग कर रहा है. इसके बाद रजत कहते हैं तेरी सजा क्या है?
फैंस कर रहे रजत दलाल की तारीफवहीं रजत के फर्जी बाबा को एक्सपोज करने की वीडियो वायरल हो रही है. फैंस रजत की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं ओल्ड रजत बैक. एक और ने लिखा,” रजत भाई बैक इन फॉर्म.” इसके बाद एक और ने लिखा, “ हिंदू शेर रजत भाई.”
ये भी पढ़ें:-जब रेखा संग अमिताभ बच्चन के अफेयर रूमर्स पर जया बच्चन के पिता ने किया था रिएक्ट, दामाद के लिए कही थी चौंकाने वाली बात