Eisha Singh On Bigg Boss 18 House: ‘बिग बॉस 18’ कंटेस्टेंट और टीवी की फेमस एक्ट्रेस ईशा सिंह शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने बिग बॉस हाउस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि उन्हें वहां एक अलग एनर्जी और कुछ आवाजें भी सुनाई देती थी.

ईशा सिंह ने खोले बिग बॉस के घर के राज

दरअसल हाल ही में ईशा सिंह फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने बिग बॉस हाउस को लेकर खुलकर बात की. उस घर में जाने के बाद हम बाहर की दुनिया से कट जाते हैं. लेकिन माइक्रोवेव के जरिए हमने टाइम पता करने का तरीका निकाल लिया था. हालांकि फिर एक दिन बिग बॉस ने हमें पकड़ भी लिया था.

ईशा को बिग बॉस के घर में हुआ डरावना एहसास

ईशा ने इस दौरान घर में अपने डरावने अनुभव को लेकर भी कई बातें शेयर की. एक्ट्रेस ने कहा, “ मैंने उस घर को लेकर कई बातें पहले भी सुनी थी, लेकिन तब विश्वास नहीं किया. फिर मैं 3 महीने तक उस घर में रही तो मुझे भी विश्वास हो गया. क्योंकि वहां आवाजें गूंजती थीं.

घर की जेल में कोई खड़ा होता था – ईशा सिंह

ईशा ने आगे कहा कि, ‘उस घर की जेल में मैं कई बार बैठती थी और मैं महसूस करती थी कि कोई वहां खड़ा है और मुझे देख रहा है. हम शोर सुन सकते थे, खासकर बगीचे और बेडरूम के आस-पास. ऐसा कहा जाता है कि वहां कोई औरत है. हमने घर के अंदर भी एनर्जी महसूस की है.”

बता दें कि ईशा सिंह का नाम शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट में था. फिर फिनाले की रेस से वो बाहर हो गई. करण वीर मेहरा ने सबको पछाड़कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी.

ये भी पढ़ें-

निया से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, क्रिस्टल डिसूजा की बर्थडे पार्टी में इन टीवी स्टार्स ने मचाया धमाल, देखें इनसाइड तस्वीरें