Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया है. ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को हरा दिया है. इसी के साथ उन्होंने 50 लाख रुपये और एक नई कार जीती. बिग बॉस 17 में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का सफर काफी कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा है.


'फिक्स्ड विनर' कहे जाने पर सामने आया मुनव्वर फारुकी का रिएक्शन


शो में मुनव्वर को अपने रिश्तों को लेकर लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा. हालांकि मुनव्वर ने किसी भी दावे को झूठा नहीं बताया और नेशनल टेलिविजन पर माफी के साथ सब कुछ स्वीकार कर लिया. अपने सफर में कई उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद, मुनव्वर ने आखिरकार बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.






स्टैंड-अप कॉमेडियन से सिंगर बने मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी इमेज को नुकसान पहुंचाने, एक 'फिक्स्ड विनर' होने के आरोपों पर खुलकर रिएक्ट किया. उन्होंने अपने बेटे मिखाइल के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि वह कैसे चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी गलतियों से सीखे और उन्हें न दोहराए.


'मैं अपने सपने के बारे में नहीं भूला'


मुनव्वर फारूकी ने अपनी जीत पर बात करते हुए कहा- 'पहले दिन से जो यकीन था वही आखिरी दिन था... मैं शो जीतने के लिए बिग बॉस 17 के घर के अंदर गया और एक सेकंड के लिए भी मैं अपने सपने के बारे में नहीं भूला. ध्यान भटक रहा था और मुझे लगा कि मुझे खेल से ध्यान भटकाना होगा और समस्याओं को ठीक करना होगा'.


'फैंस और भगवान की वजह से हुई जीत'


मुनव्वर ने कहा कि 'पंक्चर है तो पहले आपको गाड़ी ठीक करनी होगी वरना आप मंजिल तक नहीं पहुंचोगे, मैं सब कुछ ठीक करने के लिए तैयार था. यह जीत और प्यार जो मुझे मिला है वह फैंस और भगवान की वजह से है. मुझे काफी टेंशन है, क्योंकि मुझे ऐसे सवालों का सामना करना पड़ रहा है जिनके बारे में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन मुझे उनका जवाब देना है. लोग मेरे खिलाफ जो टैग इस्तेमाल कर रहे हैं, वे मुझे परेशान कर रहे हैं'.


'फिक्स्ड विनर' पर मुनव्वर फारूकी ने किया रिएक्ट


मुनव्वर ने 'फिक्स्ड विनर' कहे जाने पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'यार 'फिक्स्ड विनर' को इतना सब करना पड़े तो ये फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता. अगर मैं फिक्स्ड विजेता होता तो मुझे सब कुछ एक थाली में मिल जाता. पूरा सीजन गवाह है कि मेरे पास थाली में कुछ नहीं था, मैंने कड़ी मेहनत की है और बहुत कुछ किया है'.






आगे मुनव्वर फारूकी ने कहा 'जो लोग मुझे 'फिक्स्ड विनर' कह रहे हैं, उनके लिए मेरा जवाब है कि बस बैठकर पूरा सीज़न देखें और आपको एहसास होगा कि यह तय नहीं था. मुझे लगता है ये प्यार है लोगों का और जो लोग मुझे फिक्स्ड विनर कह रहे हैं मैं उनकी राय नहीं बदल सकता'.


 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर फारुकी के सिर सजा बिग बॉस विनर का ताज, अभिषेक कुमार बने फर्स्ट रनरअप