Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने मन्नारा चोपड़ा के गेम की जमकर पोल खोली. साथ ही अंकिता और खानजादी ने मन्नारा का मुकाबला किया. अंकिता कहती हैं कि पहले दिन से ही ये देखा गया है कि जब भी कोई मन्नारा को नॉमिनेट करता था तो वह और अधिक दुखी हो जाती थी. 


ऐश्वर्या पर भड़के सलमान खान ने जमकर लगाई लताड़


हाल ही में कलर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है और वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 का प्रमोशन करेंगी. इसके बाद सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. 


'चल तू चल निकल यहां से...'


बिग बॉस 17 के घर में पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ काफी बदतमीजी से पेश आ रही हैं. वहीं नील हमेशा अपने झगड़ों के बाद ऐश्वर्या के साथ शांति बना लेते हैं. पिछले हफ्ते ऐश्वर्या की विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार से लड़ाई हुई. जब भी नील भट्ट ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें झिड़क दिया.


 


वीकेंड का वार पर सलमान खान ऐश्वर्या को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि वह नील को इस हद तक धकेल रही हैं कि वह अपना संतुलन खो देंगे. वह पूछते हैं, "कितना धैर्य आप इसका प्रयास करोगी?" सलमान कहते है कि जिस तरह से वह नील पर चिल्लाती हैं वह ठीक नहीं है. सलमान ये कहते हुए अपनी बात कहने से नहीं चूकते कि ऐश्वर्या और नील के बीच एक टॉक्सिक रिश्ता बनने जा रहा है.


मन्नारा चोपड़ा की भी ली क्लास


सलमान खान एक बार फिर से मन्नारा को रोने के लिए कहते हैं. फिर वह कहते है कि उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है, इसके बाद सलमान ने मन्नारा को उनके मुद्दे भी गिनाए. देखते हैं वीकेंड का वार पर सलमान मन्नारा से कैसे निपटते हैं.


 


रविवार को रिलीज हो रही टाइगर 3 के प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ भी मंच पर सलमान के साथ शामिल होंगी. वीकेंड का वार के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी मंच पर आएंगे.


 


यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पर Nita Ambani को हसबैंड से मिला शानदार तोहफा! Mukesh Ambani ने गिफ्ट की करोड़ों की गाड़ी, इतनी है कीमत