Bigg Boss 17 Promo: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में सिंगल्स के साथ ही कपल्स के भी खूब झड़गे देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों खानजादी शो में छाई हुई हैं. वो आए दिन किसी ने किसी से लड़ती नजर आती हैं. लेकिन इस बार सलमान खान उनके इस बिहेवियर पर उन्हें जमकर लताड़ने वाले हैं, जिसकी एक झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में सामने आई है.
कैटरीना कैफ के सामने सलमान ने लगाई खानजादी को फटकारकलर्स टीवी ने वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में सलमान खान खानजादी पर जमकर बरसते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान उन्हें कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "खानजादी आपको क्या सिर्फ लड़ना-झगड़ना है क्या इस घर में...कैटरीना यहां पर आई हैं दिवाली के लिए और ये सब चल रहा है इस घर में. इस पर खानजादी कहती हैं कि वे मेरे पीठ पीछे बात करती है. इस पर भाईजान हाथ जोड़ते हुए कहते हैं कि- 'तू मुझे माफ कर दे खानजादी'"
सलमान को शांत करती दिखीं कैटरीना कैफइसके बाद सलमान गुस्से में कहते हैं कि- "आपको कोई बात समझ में आ रही है कि नहीं जो मैं कह रहा हूं. लाइन और लिमिट ना क्रोस करें यहां पर". इसके बाद कैटरीना कैफ सलमान खान को शांत कराती नजर आ रही हैं. वीडियो देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि इस बार खानजादी की जमकर वाट लगने वाली है.
'टाइगर 3' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस हाउस पहुंची कैटरीनाबता दें कि, इस वीकेंड के वार कैटरीना कैफ बिग बॉस 17 की मेहमान बनकर आई हैं. वे शो में अपनी फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन करने पहुंची, साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स के साथ दिवाली सेलिब्रेशन भी करने गई है. बीते एपिसोड में काफी धमाल देखने को मिला था. अब आज के एपिसोड में और क्या-क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा.