Vivian Dsena: हर कोई सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में जा रहें कंटेस्टेंट की लिस्ट को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बिग बॉस टीवी का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो है. शो का ओटीटी सीजन 14 अगस्त को खत्म हो गया और अब फैंस बिग बॉस 17 के टीवी पर शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 


सलमान खान के शो में जाएंगे विवियन डीसेना?


बिग बॉस 17 का प्रोमो रिलीज हो चुका है और पहले प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि आज तक हमने सिर्फ बिग बॉस की आंखें देखी हैं, लेकिन इस बार हमें उनका दिल, दिमाग और दम देखने को मिलेगा. अगले प्रोमो में सलमान ने बताया है कि बिग बॉस 17 में दिल, दिमाग और दम का क्या मतलब होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में सिंगल्स बनाम कपल्स थीम होगी.


 






कपल्स में से अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, कंवर ढिल्लों-एलिस कौशिक का नाम सामने आ रहा है. वहीं सिंगल्स में शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मोनिका भदोरिया, मनीषा रानी, ​​पूजा भट्ट, सुमेध मुदगलकर, मल्लिका सिंह, अरिजीत तनेजा, संदीप सिकंद, विवियन डीसेना के जाने को लेकर अपडेट सामने आई है.


शो एंट्री लेने पर विवियन डीसेना की वाइफ ने किया खुलासा


विवियन डीसेना की वाइफ ने नूरन एलीहास ने बिग बॉस 17 में जाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया है कि विवियन डीसेना बिग बॉस 17 नहीं कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'कई फैंस ने मुझे मैसेज करके पूछा है कि क्या यह सच है या नहीं, मैं उन सभी को बता दूं यह खबर हर साल बिग बॉस के नए सीजन के साथ आती है. अब और पहले भी विवियन ने हमेशा शो में जाने को लेकर मना कर दिया है'


वर्कफ्रंट की बात करें तो विवियन डीसेना को ट्विंकल अरोड़ा के साथ उडारियां में देखा गया था. शो में उन्होंने सरताज का किरदार निभाया था. उन्होंने हाल ही में शो छोड़ा था और अपनी विदाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.


 


यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik मैटरनिटी पीरियड में पहन रही एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस, फैंस बोले- 'इतना भी क्या एक्सपोज होना'