Bigg Boss 17: 'बिग बॉस' का 17वां सीजन शुरू होते ही धमाल मचा रहा है. अभी शो को एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है और आए दिन घर के सदस्यों के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है. वहीं अब टीवी दो चर्चित पर्सनैलिटी अंकिता लोकंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच की इक्वेशन बिगड़ी हुई नजर आ रही है. जबसे ये दोनों टीवी की बहुएं घर पर आई हैं. किसी ना किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो जा रही है. 

अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच हुई लड़ाईवहीं शो में आने से पहले दोनों दोस्त हुआ करती थीं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों की दोस्ती के बीच दरार आने वाली है. बिग बॉस में एंट्री करने के बाद से ही अंकिता और ऐश्वर्या के बीच में अक्सर अनबन देखने को मिल ही रही है.

विक्की जैन ने ऐश्वर्या-नील की शादी पर दिया शॉकिंग बयानइसी बीच अब अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ऐश्वर्या और उनके पति नील की शादी को लेकर एक बड़ा कमेंट कर दिया है. उन्हें दोनों का रिश्ता पसंद नहीं आता. वह मुनव्ववर से कहते हैं कि 'मुझे लगता है कि ऐश्वर्या नील को कंट्रोल करती है. शादी करके बेचारा बुरी तरह से फंस चुका है...' इतना ही नहीं विक्की नील की नकल उतारते हुए कहते हैं कि 'इस उम्र में कौन इतना बच्चा बच्चा बोलता है.' विक्की का कहना है कि नील अपनी पत्नि को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं.

शो के शुरुआत से ही अंकिता और ऐश्वर्या की वाइब्स मैच नहीं कर रहीबता दें कि शो के शुरुआत में जब अंकिता और ऐश्वर्या के बीच अनबन हुई थी, तब अंकिता ने उन्हें गले लगाकर कहा था कि वह नहीं चाहती कि उनकी दोस्ती खराब हो. खैर ये बिग बॉस का घर है, यहां अच्छे रिश्ते बनते बिगड़ते नजर आते हैं. वहीं अब शो के आने वाले एपिसोड में ही पती चल पाएगा कि टीवी की दोनों बहुएं झगड़ती हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें: Keshu Ramsay Death Anniversary: 'फैमिली' के साथ मिलकर चमके केशू रामसे, अक्षय कुमार को इन्होंने ही बनाया 'मिस्टर खिलाड़ी'