Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का पहला प्रोमो भी  आउट हो चुका है. कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में कपल और सिंगल की थीम देखने को मिलेगी. हालांकि ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा कि इस बार शो में क्या नया देखने को मिलेगा. 


सलमान खान के शो में हिस्सा लेगा ये पॉपुलर टीवी कपल? 


कपल की लिस्ट में अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक और जोड़ी का नाम का खुलासा हुआ है,  बिग बॉस 17 के लिए ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की को जाने की खबरें है ही लेकिन बिग बॉस में एक नए कपल की भी जाने की चर्चा है और वह हैं सनाया ईरानी और मोहित सहगल.


 


इस जोड़ी को बिग बॉस 17 के लिए किया गया अप्रोच?


रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं ने इस साल सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के लिए इस कपल से संपर्क किया है और बातचीत चल रही है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. देखना होगा कि सनाया और मोहित रियलिटी टीवी शो करने के लिए राजी होंगे या नहीं. मोहित सहगल और सनाया ईरानी हर साल बिग बॉस के निर्माताओं द्वारा संपर्क किए जाने को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. दोनों ने अभी तक शो में हिस्सा नहीं लिया है. अगर वे एक साथ आने का फैसला करते हैं तो यह उनके फैंस के लिए गुड न्यूज होगी.


बिग बॉस 17 के लिए अंकिता लोखंडे को किया गया अप्रोच?


इसके अलावा बिग बॉस 17 के लिए सबसे नया सेलिब्रिटी नाम जो सामने आया है वह अंकिता लोखंडे का है. अंकिता इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन की भी कपल की लिस्ट में पुष्टि की गई है. इसके अलावा जो नाम सामने आए हैं वे हैं ऐलिस कौशिक और कंवर ढिल्लन और ऐश्वर्या-नीलय. 


 


यह भी पढ़ें: '5-6 बार रोया, तीन-चार घंटे रहा खामोश', बेटी को पहली बार देखने पर ऐसी हो गई थी Rahul Vaidya की हालत