Rishita Breakup With Aashutosh Semwal: हिट टीवी शो पंड्या स्टोर में अपने किरदार से चर्चित सिमरन बुधरूप उर्फ ऋषिता की अक्षय खरोदिया के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक अपडेट सामने आई है कि एक्ट्रेस का अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आशुतोष सेमवाल के साथ ब्रेकअप हो गया है.


सिमरन ने आशु सेमवाल से ब्रेकअप की पुष्टि की


एक रिपोर्ट में सिमरन ने कहा, ''हां, हमारा ब्रेकअप हुए करीब एक महीना हो गया है.'' बता दें कि आशु और सिमरन एक शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में मिले, एक बात से दूसरी बात हुई और उन्हें प्यार हो गया. अपने रिश्ते के तीन साल बाद, उन्होंने अपने रिश्ते से ब्रेक लिया.


 


सिमरन ने आगे कहा, "यह एक खूबसूरत रिश्ता रहा है. हमारे मन में अभी भी एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है. बात सिर्फ इतनी है कि हम लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं. मैं हर चीज में क्लीयर रहना पसंद करती हूं. मैं उनमें से हूं जो हर चीज का सामना करती हूं. मैं एक ही बात पर सालों तक नहीं लड़ सकती. इसलिए हमने अपने पांच साल लंबे रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया". 


ब्रेकअप के बाद ऐसे रह रही हैं एक्ट्रेस


एक्ट्रेस ने बताया कि "जब मुझे लगता है कि यह बहुत मुश्किल हो रहा है, तो मैं अपने दोस्तों को बुलाती हूं और वे मुझे बाहर ले जाते हैं, जिससे सच में मुझे मदद मिलती है, जिससे मुझे अपना ध्यान भटकाने में मदद मिलती है". 


सिमरन ने आशुतोष के साथ रिश्ते पर कही ये बात


उन्होंने कहा, "आशू और मैं एक साथ रह रहे थे और अब वह चले गए हैं. उनका कुछ सामान अभी भी मेरे घर पर है, हमने जो समय एक साथ बिताया है, उसे देखते हुए यह मुश्किल काफी है". 


यह भी पढ़ें: Vidai Serial: कभी इस एक्ट्रेस ने सावंले रंग की वजह से झेले थे रिजेक्शन, अब एक्ट्रेस कर रही हैं ये काम