Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर एक दूसरे से लड़ते झदड़ते नजर आते हैं. विक्की कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे उनकी पत्नी अंकिता भड़क जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अंकिता लोखंडे के पति और बिग बॉस के विक्की भैया ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद अंकिता फिर से उन पर भड़क गई हैं. 

Continues below advertisement

विक्की ने आयशा से किया फ्लर्ट तो भड़की अंकितादरअसल, हुआ यूं कि बीते एपिसोड में विक्की आयशा और ईशा के साथ गार्डन एरिया में आराम फरमा रहे होते हैं. इस दौरान आयशा कंबल ओढ़ कर लेटी होती हैं उन्होंने एक हॉट ड्रेस पहनी होती है. इस बीच विक्की गाना गाते हैं- 'तुझे सुबह तक मैं करूं प्यार....'. इसके बाद आयशा कहती हैं कि मैंने कंबल नीचे कर लिया क्योंकि मैंने आज स्लीवलेस ड्रेस पहनी हैं. ये सुनते ही विक्की कहते हैं तुम्हें क्या लगा मुझे ये गाना ऐसे ही याद आ गया. 

ये सुनते ही आयशा मस्ती में अंकिता को आवाज लगाती हैं. अंकिता पूछने लगती हैं कि क्या हुआ इस पर विक्की घबरा जाते हैं और कहते हैं कि कुछ नहीं. लेकिन अंकिता भड़क चुकी होती हैं वो कहती हैं मुझे सुनाई दे रहा है कि 'तू क्या गंदी-गंदी बातें कर रहा है'. वो ईशा को बताने को कहती हैं कि क्या बोला है इसने. हालांकि ईशा और आयशा कहती हैं कि बस मस्ती चल रही थी.

Continues below advertisement

अंकिता ने लगाई पति विक्की जैन इस हरकत पर उनकी क्लासलेकिन अंकिता एक नहीं सुनती और कहती हैं कि 'मैं अपने पति को अच्छी तरह से जानती हूं क्या मतलब है इसका'. अंकिता को भड़कते हुए देख आयशा कहती हैं कि बस मस्ती कर रहे थे. लेकिन अंकिता विक्की पर चिल्लाते हुए कहती हैं  कि तू खुद बोल रहा था....मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के बर्थडे के फाइटर की टीम ने दिया ये शानदार तोहफा, फिल्म के सेट पर यूं मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस