Urvashi Dholakia Hospitalized: पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस ने अपने नेगेटिव किरदार से ऐसी छाप छोड़ी की हर कोई उनका फैन हो गया. लेकिन इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई है. 


उर्वशी की बिगड़ी तबीयत
जी हां, उर्वशी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस बात की जानकारी उनके बेटे क्षितिज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर पोस्ट कर दी है. क्षितिज ने अपनी स्टोरी पर अपनी मां उर्वशी की एक बुमरेंग वीडियो शेयर की है. इस बुमरेंग में उर्वशी अस्पताल के बेड पर बैठी नजर आ रही हैं. 


उन्होंने अपनी आंखे बंद की हुई हैं. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि उर्वशी इस वक्त बिल्कुल अच्छी नहीं है. उनकी तबीयत काफी खराब लग रही है. बेटे क्षितिज ने इस बुमरेंग को शेयर करते हुए अपनी मां के जल्दी ठीक होने की दुआ भी की है. उनके फैंस भी उनकी ऐसी हालत देख उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 



झलक दिखला जा 11 में आईं नजर
 उर्वशी हाल ही में रियलिटी डांस शो झलक दिखला जा 11 में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने अपने डांस से सभी को इंप्रेस किया था. हालांकि, कुछ हफ्तों बाद वो शो से एलिमिनेट हो गई हैं. वहीं, अब उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है. उम्मीद है कि उर्वशी जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगी. 


बता दें कि, उर्वशी ढोलकिया दो जुड़वा बेटो की मां हैं. एक्ट्रेस 19 साल की उम्र में ही मां बन गई थी. बेटों के जन्म के बाद ही उनका उनके पति अनुरूप संग तलाक हो गया था. तब से लेकर अब तक एक्ट्रेस अपने बेटों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. वो अपने बेटों से काफी क्लोज हैं. 

यह भी पढ़ें: Indian Idol 14: मां नरगिस को यादक कर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- अगर मैंने उनकी बात सुनी होती...