Bigg Boss 17: सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में रोज ही नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. राशन को लेकर भी घरवालें एक दूसरे संग लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. शो के बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार खानजादी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से भिड़ गई हैं. तीनों के बीच जमकर बवाल देखने को मिला है. 


कॉफी के लिए हुई खानजादी और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई
दरअसल, बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि किचन एरिया में खानजादी और ऐश्वर्या शर्मा के बीच कॉफी को लेकर बहस हो रही होती है. ऐश्वर्या खानजादी को कॉफी और दूध इस्तेमाल करने के लिए रोक रही होती हैं. दरअसल, होता यूं है कि खानजादी जब कॉफी बना रही होती हैं तो वो फट जाती है ऐसे में ऐश्वर्या ने और कॉफी देने से मना कर देती है. 


खानजादी ने नील भट्ट को कहा 'जोरू का गुलाम'
अब इस लड़ाई में नील भट्ट भी कूद पड़ते हैं. वे खानजादी पर चिल्लाने लगते हैं और उनसे दूर रहने को कहते हैं. नील कहते हैं कि तुम्हें फुटेज चाहिए इसलिए ही तुम ये सब कर रही हो. ये सब सुन खानजादी का भी पारा हाई हो जाता है और वे गुस्से में आकर नील को जोरू का गुलाम बोल देती हैं. ये सुन नील भट्ट और ऐश्वर्य भड़क जाते हैं. ऐश्वर्या कहती हैं कि 'हां हैं तो तुझे क्या', वहीं नील कहते हैं कि तुम्हारे इस कमेंट से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. बल्कि इससे उनकी ही असलीयत दिखेगी. 






बता दें कि, इस लड़ाई के बाद खानजादी अपना खाना खुद बनाने के लिए कहती है, जिसके बाद पूरा दम का मकान खानजादी के खिलाफ हो जाता है. लेकिन कुछ देर बाद  खानजादी फिर दम के मकान वालों से उसके लिए खाना बनाने को कहती है लेकिन सभी मना कर देते हैं. ऐसे में अब देखना होगा कब तक खानजादी अपना खाना अलग रखती हैं.



यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार संग रिलेशनशिप में हैं Navid Sole? बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बोले- उसने मुझे प्रपोज किया और किस भी किया