Bigg Boss 17 Grand Finale: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 अब अपने फिनाले से बस एक दिन दूर है. शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल चुके हैं. ऐसे में शो से जुड़े फैंस फिनाले से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं. टाइमिंग डेट, प्राइज मनी से लेकर ग्रैंड फिनाले की तारीख तक सबकुछ आपको बताते हैं. 


बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें?


ग्रैंड फिनाले शानदार होने वाला है और फैंस 28 जनवरी, रविवार को जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर पूरा एपिसोड देख सकते हैं. रियलिटी शो लगभग 6 घंटे का होगा और रविवार शाम 6 बजे शुरू होगा.


बिग बॉस 17 के विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी


ट्रॉफी के लिए अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण मैशेट्टी ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ रहे हैं. बिग बॉस 17 के विजेता के लिए वोटिंग लाइनें फिलहाल खुली हैं. पुरस्कार राशि के तौर पर 30-40 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. विजेता को ट्रॉफी के अलावा एक कार भी मिलेगी.


 






हर बार की तरह इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में भी कई सारे घरवाले जो घर से बेघर हो गए हैं वो सभी हिस्सा लेंगे और जमकर मौज मस्ती और डांस करेंगे और इसके बाद विजेता के बारे में सलमान फैंस को रात 12 बजे तक बताएंगे.


शो के हर एक सीजन की तरह इस सीजन में भी कई झगड़े देखने को मिले, रिश्तों में खराब मोड़ आए और झगड़ों के बाद कई दोस्ती खत्म हो गई. अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लगातार बहस और अभिषेक-ईशा-समर्थ के लव ट्राएंगल से लेकर मुनव्वर फारुकी पर 'टू-टाइमिंग' का आरोप लगने तक, इस साल घर के अंदर कुछ सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल चीजें हुईं.


 






रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के विनर की रेस में मुनव्वर फारुकी और अंकिता का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. दोनों ने ही घर में सबसे मजबूत तरीके से गेम खेला हैं, साथ ही दोनों को फैंस बेहद प्यार करते हैं. ऐसे में अब देखना है कि इस साल ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'विक्की नहीं होता तो शायद मैं कुछ कर पाती...', अंकिता लोखंडे ने पति को बताया झूठा, रोहित शेट्टी के सामने बोल दी ये बात