Bigg Boss 17 Premiere: किसी ने आते ही मचाया तहलका तो किसी ने दिखाई अंदर की 'नफरत', सलमान खान के 'घर' में आए ये 17 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 17 Premiere Live: बिग बॉस 17 शुरू हो गया है. सलमान खान शो के होस्ट हैं. शो में टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से लेकर मुनव्वर फारुकी जैसे सितारों ने एंट्री ली है.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 16 Oct 2023 12:08 AM

बैकग्राउंड

Bigg Boss 17 Premiere Live: देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन फैंस को खूब एंटरटेन करता है. शो के अब तक टीवी पर 16 सीजन...More

Bigg Boss 17 Premiere Live: ईशा ने अभिषेक पर लगाए फिजिकली वाइलेंट होने के आरोप

बिग बॉस के सेट पर ईशा और अभिषेक के बीच की लड़ाई काफी गंदी हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. ईशा ने अभिषेक पर फिजिकली वाइलेंट होने के आरोप लगाए. वहीं अभिषेक ने कहा कि ईशा ने उनके मुंह पर नाखून मारे थे. दोनों ने अपने अंदर की कड़वाहट निकाली. सलमान ने दोनों ही एक्टर्स को समझाया.