Pooja Bhatt On Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी का सीज़न 2 हाल ही में खत्म हुआ है. एल्विश यादव इस सीजन के विनर घोषित किए गए हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया ये शो बेहद सफल साबित हुआ है. ऑडियंस ने हर कंटेस्टेंट के साथ जुड़ाव महसूस किया और ये सीज़न कई लोगों का ध्यान खींचने में भी कामयाब रहा. शो का ओटीटी वर्जन पहले ही सुपरहिट हो चुका है और अब बिग बॉस के एक्साइटेड फैंस टेलीविजन वर्जन यानी ‘बिग बॉस 17’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि बिग बॉस 17 या कंटेस्टेंट्स लिस्ट के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. इन सबके बीच एक एंटरटेनमेंट पोर्टल द्वारा पूजा भट्ट से पूछा गया था कि क्या वह ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जानिए क्या जवाब दिया
क्या बिग बॉस 17 में नजर आएंगी पूजा भट्टदरअसल ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रहीं पूजा भट्ट से पूछा गया था कि क्या अब वे बिग बॉस 17 में भी नजर आएंगीं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं पता. मैंने अभी तक अपना फोन चालू नहीं किया है. मैं पहले अपनी चार बिल्लियों के पास घर जाऊंगी. मैं घर जाके थोड़ी खामोशी के साथ अपनी जर्नी को प्रोसेस करूंगी.लेकिन मैं अपनी लाइफ में कभी भी नेवर नहीं कहती तो चलिए देखते हैं.”
पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 को बताया इमोशनल मैराथनबता दें कि पूजा भटट् को बिग बॉस ओटीटी के सीज़न 2 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक माना गया है. में से एक माना जाता था, ने बिग बॉस को एक इमोशनल मैराथन कहा. पूजा ने कहा "इतने सारे लोगों को देखना काफी डराने वाला है लेकिन इन 8 हफ्तों को पूरा करने के बाद जीत की एक शानदार भावना है. यह एक इमोशनल मैराथन ता. बिग बॉस के बारे में लोगों की प्री कंसीव नोशन कि अगर आप वहां जाते हैं तो आपको अपमानित होना पड़ता है, आप झगड़ों में पड़ जाते हैं और आपको सारी हदों को पार करना पड़ता है ये सब सिर्फ मिथक हैं.
गेम में दिखने के लिए लाउड होना जरूरी नहींगेम शो बहुत ही गरिमापूर्ण है. आपको लड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है. लेकिन लोग अपने प्री कंसीव नोशन के साथ आते हैं कि अलग दिखने के लिए आपको लाउड होना होगा. मैंने सीखा कि शो में आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका रियल होना है. अच्छा मत सच्चा बनो. कहने से करना बहुत आसान है. लोगों के नज़र में सच्चा वो होता है जिसने सामने वालों की धजिया उड़ा दी... मेरे लिए सच्चाई का मतलब है प्यार और शालीनता से एक-दूसरे से मिलें. अगर आप हथियार के तौर पर सच्चाई का इस्तेमाल करते हैं तो ये झूठ से भी बदतर है. "
बता दें कि सलमान खान ने शो में पूजा भट्टी की जर्नी की काफी तारीफ की थी और इस सीजन को पूजा भटट् का सीजन भी बताया था.